मेरा गम तो छुपा है आंखो में
एक तू ही तो है निगाहों में।।
अब मेरा इम्तिहान मत लेना
जिसके ख्वाबों से दूर रहती हूं,
दरअसल वो ही ख़्वाब है तु मेरा।।
देख क्या इंतखाब है मेरा
लब पे मैने खामोशी सजाई है,
प्यार अब से मिसाब है मेरा
बस तु ही तो ख़्वाब है मेरा।