disclaimer

लेखक सुनिश्चित करें कि लेख/रचनाएँ स्वरचित और मौलिक हों। यह भी ध्यान रहे कि धार्मिक/जातिगत और सांस्कृतिक मानवीय मूल्यों को किसी भी रूप में ठेस न पहुँचे। प्रकाशित लेखों और रचनाओं में व्यक्त विचार और अभिव्यक्ति के प्रति लेखक स्वयं उत्तरदायी होंगे। साथ ही लेखकों से अपेक्षा की जाती है कि अपने लेख/रचना में भाषाई अशुद्धियों का स्वयं ध्यान रखें। किसी भी प्रकार के विवाद में संपादक अथवा संपादक मंडल का कोई संबंध नहीं होगा। किसी भी वाद-विवाद की स्थिति में न्यायिक क्षेत्र दिल्ली होगा। प्रकाशन का अंतिम निर्णय संपादक मंडल का रहेगा। लेख/रचना में प्रतीकात्मक चित्रों/वीडियो का प्रमुख स्रोत गूगल/यूट्यूब आदि इन्टरनेट माध्यम हैं। वेबपोर्टल एवं ईपत्रिका पूर्णरूप से अव्यवसायिक है और इसके सभी पद अवैतनिक हैं।