‘द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट’ (पंजीकृत) तथा ‘गोल्डन पीकॉक इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शंस’ एलएलपी (स्टार्ट अप) का प्रथम अधिवेशन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर के आईएमए हॉल में 10 मार्च, 2024 को दोपहर दो बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमें हिन्दी सिनेमा के चॉकलेट बॉय राजा बुंदेला जी और चंद्रकाता फेम क्रूर सिंह और रामायण फेम रावण अखिलेंद्र मिश्र जी द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट तथा गोल्डन पीकॉक इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शंस एलएलपी का विधिवत श्रीगणेश करेंगे। इस अधिवेशन में अनेक प्रस्ताव पारित किये जाएंगे, ट्रस्ट का वेबसाइट, टीज़र, ब्रोशर तथा ट्रस्ट एवं प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रस्तावित आगामी फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च किये जाएंगे। द फ़िल्म फाउंडेशन के सभी ट्रस्टी भी इस अधिवेशन में भाग लेंगे। झाँसी से फाउंडेशन के अध्यक्ष व बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में हिन्दी के विभाग के अध्यक्ष प्रो. पुनीत बिसारिया और सुप्रीम कोर्ट के जाने माने एडवोकेट एवं फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव के साथ बाकी सभी ट्रस्टी संजय अनंत, अनुपम सहाय, प्रभात श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, सुनंदा सक्सेना और डॉ. जसपाल भी शामिल होंगी। तो वहीं फाउंडेशन के सचिव व बॉलीवुड में अनेक फिल्मों के निर्माता-निर्देशक सतीश सिंह सीधा मुंबई से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रथम सत्र में ‘सिनेमा, जो दिखाए भारत की संस्कृति’ विषय तथा द्वितीय सत्र में ‘भारतीय सिनेमा में क्षेत्रीय सिनेमा की धमक’ विषय पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर अमेरिकी फिल्म निर्माता महेश जी, जयपुर से डागर घराने की प्रख्यात संगीतज्ञ शबाना डागर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रायपुर के यशस्वी कुलपति डॉ. बलदेव भाई शर्मा जी, बिलासपुर के विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व वित्त मंत्री अमर अग्रवाल जी, नीदरलैंड से ऋतु नन्नन पांडेय, पटना से फिल्मकार चांदनी समर तथा अनेक फिल्मी संस्थाओं से जुड़े कलाकार, रंगकर्मी, अभिनेता, फिल्म समीक्षक भाग लेंगे। नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों का इस आयोजन में सम्मान भी किया जाएगा। नगर के कला प्रेमियों मे इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।