जिंदगी को यदि सुरक्षित रखना है।
तो दो हाथो की दूरी रखना पड़ेगा।
कोरोना से बचाने के लिए।
वैक्सिंग वाला कवच लेना पड़ेगा।।
हम सबको सुरक्षित रहना है।
तो वैक्सिंग को लगवाना होगा।
और घर परिवार व समाज में
नया वातावरण बनाना है।।
एक ही आधार हम सबको।
जिंदगी को जीने का लग रहा है।
संजीवनी वैक्सिंग को
अब लगवाना पड़ेगा
और जिंदगी को जिंदा
रखने का सुकून रहेगा।।
जीना मरना विधाता के हाथो में है।
पर कुछ उपाय हमें भी करना होगा।
और दो डोज वैक्सिंग के लेकर।
अपनी जिंदगी को बचना होगा।।
हँसता खिल खिलाता रहे
हमारा आपका परिवार तो।
वैक्सिंग का टीका लेना पड़ेगा
और घर परिवार में खुशी का
माहौल बनाना पड़ेगा।।
कोरोना की जंग का है
एक ही है शास्त्र।
और वो है वैक्सिंग
बस वैक्सिंग वैक्सिंग।।
अब कोई हनुमान संजीवनी
लेकर आने वाला नहीं है।
अब तो कलयुग के भगवान
वालो की ही बूटी लेना होगा।
और अपने जीवन को सुरक्षित
इस कोरोना से करना पड़ेगा।।