साहित्य सिनेमा सेतु यूट्यूब के इस चैनल में भाषा एवं बोलियाँ, पर्यायवाची, विलोम शब्द, रस, छंद, अलंकार, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, वर्तनी शुद्धि, शब्द, वाक्य, समास, संधि, रचना संसार आदि विषयों का समग्र सार है। साथ ही सभी प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक प्रश्नोत्तरी भाग के अंत में दिये गये हैं। जिससे छात्र अभ्यास के साथ-साथ अपनी तैयारी का भी मूल्यांकन कर सके। इसी क्रम में प्रस्तुत है हिंदी टारगेट 3000+ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर सहित संकलन का भाग 1- हिंदी भाषा एवं बोलियाँ : एक परिचय।
साभार: सं.- सुमित सिंह (RNI No. UPHIN/2017/72135)
