मैं खुद को ही खोज रहा।
अपने खुद के अंदर।
पर वो नहीं मिल रहा।
मुझको खुद के अंदर।।
कैसे मैं खोजू खुदको।
कोई बताओ मुझको।
क्या मेरा अस्तित्व है।
मेरे खुद के अंदर।।
अब चिंता में डूब रहा।
मेरा कोमल हृदय जो।
बैठे सोते खोज रहा हूँ।
खुदको खुदके अंदर।।
अपने भाव को लेकर
पहुँचा प्रभु की शरण में।
देख उनकी एकांत मुद्रा को ।
खोज लिया मैंने खुदको।।