hind desh

जिस धरती पर लेकर के जनम
ईश्वर भी हैं हर्षित होते
जहाँ अपनी लीला करने को
हैं देवता आकर्षित होते

जहाँ नदियों का पावन संगम
जहाँ सागर गाते हैं सरगम
जहाँ पर प्रकृति पूजी जाती
जहाँ पत्थर में भी मिलें शिवम

जहाँ देवों से बढ़कर माता
जहाँ पूजनीय भोजनदाता
जहाँ अतिथि की हो सेवा इतनी
कि अतिथि देव समझा जाता

जिसके पद-तल में सागर-जल
माथे पर जिसके मुकुट धवल
पश्चिम में जिसके ज़ौहर व्रत
पूरब में अद्भुत अरुणांचल

वह हिंद देश की तपो भूमि
जहाँ देश पे जान गँवाते जन
जहाँ गोली खाकर सीने पर
हँसते-हँसते मर जाते जन

मैं उसी देश का वीर पुत्र
कहते सतीश ‘नैतिक’ मुझको
हे! पतित पावनी पावन भू
करता मैं कोटि नमन तुझको

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *