भगवन कई,
सुखीजन कई,
तुमसा ना सृजन होगा;
यीशु तुम हो साथ अगर,
दुखी ना कोई निर्धन होगा।
सेवा करना धर्म सिखाया,
निर्बल ने भी संबल पाया,
जीवन मे जब बाधा आई,
तुमने ही सही मार्ग दिखाया।
करते है हम आपको नमन,
जन्मदिन का अभिनंदन,
धर्मों का भेद भूलकर,
आदर्शों का करे पालन।