kavita hai bhai mera police

मुझसे ज़्यादा खुद को कभी तोलना नहीं
है भाई मेरा पुलिस, कुछ बोलना नहीं ।
तेरे दिल में छुपे राज़ मेरे खोलना नहीं
है भाई मेरा पुलिस कुछ बोलना नहीं।

पुलिस लाइन का छोरा, स्कूल में अपनी मौज थी
पढ़ने में थोड़ा कोरा, कॉलेज में बड़ी धौंस थी।
घुटने सबने टेके, जो टीचर के चहेते थे ,
मौज हम, दोस्त मेरे होम वर्क किया करते थे।
पुरे क्लास का मॉनिटर था ये भूलना नहीं।
तेरे दिल में छुपे राज़ मेरे खोलना नहीं।
है भाई मेरा पुलिस कुछ बोलना नही।
मुझसे ज़्यादा ख़ुद को कभी तोलना नही।

बाप का दुलारा था थोड़ा सा आवारा था,
मिलता में चुपके से जिसने पुकारा था।
छोड़ दिए मैंने काम सारे फुकरे,
जिसने रोज़ किये दिल के मेरे टुकड़े।
मैं गया खुद को भुल तुम भूलना नहीं।
तेरे दिल में छुपे राज़ मेरे खोलना नहीं।
है भाई मेरा पुलिस कुछ बोलना नहीं।
मुझसे ज़्यादा ख़ुद को कभी तोलना नहीं।

दिन मे शोर रात को घर में पार्टी मनाता हूँ ।
भूले बिसरे दोस्तों को चुपक़े से बुलाता हूँ ।
अच्छा खाना अच्छी दारु सबको पिलाता हूँ ।
डांस माइकल जैक्सन का और गाना अपना सुनाता हूँ ।
पूरी टल्ली होने तक दारु कोई छोड़ना नहीं।
तेरे दिल में छुपे राज़ मेरे खोलना नहीं।
हैं भाई मेरा पुलिस कुछ बोलना नहीं।
मुझसे ज़्यादा ख़ुद को कभी तोलना नहीं।

लंदन घुमाता हूँ पेरिस घुमाता हूँ।
जो दिल को छू जाये ऐसा जन्नत दिखाता हूँ।
चक्कर चलाया हैं मन बहलाया है ।
नफ़रत करने वालो को प्यार करना सिखाया है ।
है दिल मेरा घर कहीं और खोजना नहीं।
तेरे दिल में छुपे राज़ मेरे खोलना नहीं।
है भाई मेरा पुलिस कुछ बोलना नहीं।
मुझसे ज़्यादा ख़ुद को कभी तोलना नहीं।

मैं ऐसा हूँ वैसा हूँ जाने मैं कैसा हूँ।
देखने में सीधा हूँ पर थोड़ा सा ऐंठा हूँ।
लोंडा मैं सख्त हूँ राम जी का भक्त हूँ।
सिगरेट दारू चिल्लम बिना अपने में मस्त हूँ।
कर जाऊं कोइ कांड मुझे रोकना नहीं।
तेरे दिल में छुपे राज़ मेरे खोलना नहीं।
है भाई मेरा पुलिस कुछ बोलना नहीं।
मुझसे ज़्यादा ख़ुद को कभी तोलना नहीं।

मैं हीरो कमीनो में खेलता कैसिनो में
डांस बार जाता तब निकलता महीनो में
अपने कई खिस्से हैं, और चर्चा हसीनो में
काम हैं नवाबो के शौख शौखीनो में
मुझसे रिश्ते नाते अपने कभी तोड़ना नहीं।
तेरे दिल में छुपे राज़ मेरे खोलना नहीं।
हैं भाई मेरा पुलिस कुछ बोलना नहीं।
मुझसे ज़्यादा ख़ुद को कभी तोलना नहीं।

भाई मेरा भाई तो पुलिस की शान है
लाखों जवानो में तीस मार खान है
जिला जवारों में उसकी पहचान है।
और चोर उच्चक्कों की आफत में जान है।
बोल दिया बहुत कुछ अब और बोलना नहीं।
तेरे दिल में छुपे राज़ मेरे खोलना नहीं।
है भाई मेरा पुलिस कुछ बोलना नहीं।
मुझसे ज़्यादा ख़ुद को कभी तोलना नहीं।

क्यों की है भाई मेरा पुलिस ।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *