कसम देकर बुलाती हो
फिर मिलने से कतराती हो।
दिलकी धड़कनो को भी
तुम क्यों छुपा रहे हो।
और अपने मन की बात
क्यों कह नहीं पा रही हो।
पर मोहब्बत तुम दिलसे
और आँखों से निभा रही हो।।
मोहब्बत दूर रहकर भी
क्या निभाई जा सकती है।
तमन्ना उनके दिल की
दूर से सुन सकती हो।
क्या उन्हें अपने नजदीक
तुम बुला सकती हो।
या बस देखकर ही
मोहब्बत निभाते रहोगे।।
मोहब्बत करने वाले कभी
अंजाम से नहीं डरते।
क्योंकि मोहब्बत में दर्द और
भावनाओं का शामाभेष होता है।
चोट किसी को भी लगे
पर दर्द दोनों को होता है।
और मोहब्बत की परिभाषा
इससे अच्छी हो नहीं सकती।।