मैं आज़ाद भारत हूँ, अमन पैगाम है मेरा
इतिहास देख ले तू दया धर्म नाम है मेरा
मेरी सरलता को तू कमज़ोरी न समझना
रावण! याद रख बच्चा-बच्चा राम है मेरा।
मेरे गुरुर से ही ज़िंदा है तेरा गुरूर ईमान
तू खुद को हिंदू कहे या ईसाई मुसलमान
ये तिरंगा तेरे आज़ाद होने की निशानी है
मेरी पहचान से ही है फ़क़त तेरी पहचान।
मैं तेरा मान हूँ, भाग्य हूँ, मैं भाग्यविधाता हूँ
मैं ही तेरा पिता, तेरी जननी, तेरी माता हूँ
मैं हूँ पालक तेरा, तारक तेरा मैं सर्वदाता हूँ
गणतंत्र भारत हूँ ‘दीपक’ हूँ, गौरवगाथा हूँ।