वेदों का उपकार है गीता
उपनिषदों का सार है गीता
पढ़कर जीवन सफल हो जाये
जीवन का आधार है गीता॥
भौतिकता से दूर है गीता
अध्यात्मिकता की उर है गीता
मानव चले गर गीता पथ पर
विषाद का उसके संहार है गीता॥
सत पथ पर ले जाती गीता
मझधार से खींच के लाती गीता
गर विश्वास हो गीता पर तो
भव से पार लगाती गीता ।।