Actor Sanjay Dutt

संजय दत्त के जीवन की कहानी भी काफी फिल्मी रही है। उसमें काफी उतार चढ़ावा रहा है इसलिए ये काफी रोचक भी है। #सुनील दत्त और #नरगिस दत्त जैसे दो प्रख्यात कलाकारों का बेटा। हिंदू बाप और मुस्लिम मां के बेटे को शायद अपनी पहचान को लेकर भी कंफ्यूजन रहा हो। काफी लाड़ प्यार से पला बढ़ा। मां नरगिस दत्त की असामयिक मौत से संजय को भावनात्मक सदमा लगा। संजू बाबा ड्रग्स के नशे के गर्त में भी गिरे लेकिन वे उस नरक से बाहर निकलनेवाले चंद खुशकिस्मत युवाओं में से एक रहे हैं।
पहली ही फिल्म #रॉकी सुपर फ्लॉप रही। इसके बाद भी लगातार कई बेकार फिल्में आईं। एक ढंग की फिल्म आई थी #हथियार।

सड़क ने दिखाई सफलता की राह
संजय की किस्मत बदली #महेश भट्ट की #सड़क की सफलता ने। संजू बाबा सुपर स्टार हो गए। साजन भी सुपर हिट रही लेकिन संजय के जीवन की सड़क सीधी नहीं है। 1993 में #मुंबई बम ब्लास्ट के बाद हुई छापेमारी में संजू बाबा के पास से #एके_56 बरामद की गई। इस हरकत ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे और वे बन गए #खलनायक। लेकिन उनकी इसी नाम की फिल्म इन सारे विवादों के बावजूद सुपर हिट रही।

संजय 18 महीने जेल में रहे। इसके बाद जमानत पर छूटे। इसके बाद संजय दत्त की गिनते बॉलीवुड के सफलतम कलाकारों में होने लगी। उन्होंने लगातार कई हिट फिल्में दीं। #मान्यता शर्मा से शादी भी कर ली। #मुन्ना भाई एमबीबीएस की शानदार सफलता से तो उनका नाम ही मुन्ना भाई हो गया।

करीब 10 साल बाद संजू बाबा के जीवन में एक बार फिर से बुरे दिन शुरू हुए। वे  एके 56 के मामले में फिर से आत्मसर्मपण कर जेल गए। संजू बाब के धैर्य व जीजिविषआ की एक बार फिर से परीक्षा हुई। उन्होंने  सजा काट कर अपनी गलती का प्रायश्चित किया।

संजय दत्त की जिंदगी पर एक फिल्म भी बनी है संजू
#sanju इसमें संजय की भूमिका रणबीर कपूर ने बड़े अच्छे ढंग से निभाई है।
संजय दत्त को सजा के दूरगामी फैसले के कई सबक भी थे जैसे कानून की नजर में सब बराबर हैं संजय दत्त जैसे बड़े बाप के बेटे और नामचीन अभिनेता भी अगर गलती करता है तो उसे जेल जाना पड़ता है। इससे बड़े बाप के और रसूखदार लोगों को सबक लेना चाहिए कि वे कानून को यूं ही अपने हाथ में नहीं लें कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं।
#sanjay_dutt

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *