kavita kavi nahi wah abhinata hai

कुछ लोगों को लगता है
कि वह एक कवि है
क्योंकि वह कविताएँ लिखता है
परंतु कविताएँ लिखी नहीं जातीं
उनका तो जन्म होता है
कविताएँ उन्मुक्त होती हैं
किंतु वह उन्हें बाँधकर रखना चाहता है
अपनी संकीर्ण मानसिकता की परिधि में

वह अपने गाँव में रहता है
गाँव में रहना विवशता है उसकी
क्योंकि नगर ने उसे कभी नहीं अपनाया
इसलिए वह अपनी कविताओं में
नगरों को नीचा प्रमाणित करने का
असफल प्रयास करता रहता है
जो उसके विचारों से सहमत नहीं होता
वह उससे घृणा करने लगता है

श्रमिकों की व्यथा लिखता है वह
लेकिन उन्हें पूरा पारिश्रमिक कभी नहीं देता
अपनी कविताओं में वह
जेठ की दोपहर में
खेतों में काम करने वाली युवतियों को
विश्व सुंदरियाँ कहता है
परंतु देखता है वह उन्हें ऐसे
जैसे गिद्ध देखता है शव को

करके सेवन तंबाकू का
धूम्रपान का दुष्प्रभाव लिखता है
अपनी कविताओं में
अपना वास्तविक चरित्र
कभी अनावृत नहीं करता है
कवि नहीं वह अभिनेता है
क्योंकि वह
कवि होने का अभिनय करता है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *