spider-man-far-from-home

सुपर पावर चश्में और मायाजाल की कहानी है स्पाइडरमैन : फार फ्रॉम होम। यह फ़िल्म ‘अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ और ‘अवेंजर्स एंडगेम’ की अगली कड़ी है। इसलिए अगर आपने ये फ़िल्म नहीं देखी तो फिर इससे खुद को जोड़ने में थोड़ी मुश्किल होगी। थेनोस की चुटकी से गायब हुए दुनिया के लोग जब वापस आते हैं तो उनकी उम्र तो वही रहती है मगर बचे हुए लोगों की उम्र बढ़ जाती है। इसके बाद अजीबो गरीब स्थितियां बनती है जिसे बखूबी दिखाया गया है। अपने हर फिल्म की तरह इसमें भी अपनी दुनिया को मुसीबतों से बचाने की जिम्मेदारी स्पाइडरमैन पर ही है। निक फ्यूरी और मारिया हिल इसमें साथ देते हैं। पानी की लहरों से बने एक भयावह दैत्य की आकृति से जब पूरे शहर में तबाही मचनी शुरू होती है तब स्पाइडरमैन उससे सबको बचाने के लिए लड़ता है। उसमें इसका साथ एक सुपरहीरो देता है, जिसका बाद में सभी मिस्टेरियो नाम दे देते हैं। जो उस तूफानी दैत्याकार लहरों को शांत कर उससे शहर को बचाता है। जिससे स्पाइडरमैन काफी प्रभावित होता है और आयरन मैन से मिला अपना सुपरपावर वाला जादुई चश्मा उसे दे देता है। ताकि वह एक साधारण इंसान की तरह जी सके और दुनिया को बचाने का काम अब मिस्टेरियो करे। क्योंकि अपने इसी जिम्मेदारी के कारण ही वह अपनी प्रेमिका मिशेल एम जे को समय नहीं दे पाता। उसके साथ खुशी के दो पल नहीं बिता पाता जिसका उसे काफी अफसोस रहता है। मगर तभी उसे पता चलता है कि मिस्टेरियो जिसे वो दुनिया का रखवाला समझ रहा था असल में वह पूरी दुनिया को अपने पावर से चलाना चाहता है। पानी की लहरों से उपजा कोई दैत्य आकृति नहीं बल्कि वह तो उसी के द्वारा मायाजाल से फैलाया एक भ्रम था, जिसमें वह फंस गया। फिर शुरू होती है असल जंग। यही फ़िल्म का क्लाइमेक्स है। रोबोट फ़िल्म में जिस तरह से सैकड़ों रोबोट बन जाते हैं और हीरो पर वार करते हैं उसी तरह से इस फ़िल्म में भी सैकड़ों ड्रोन्स स्पाइडरमैन पर हमला करते हैं। यही फ़िल्म का मुख्य आकर्षण हैं। जिसमें सिनेमेटोग्राफी, तकनीक एवं विजुएल इफ्फेक्ट का परफेक्ट कॉकटेल हम देख सकते हैं। सोलह साल के बच्चे के रूप में टॉम होलैंड की एक्टिंग स्पाइडरमैन यानि पीटर पार्क के लिए जंची है। मिस्टेरियो के रोल को भी जेक गेलेनहाल ने बखूबी निभाया है। अन्य किरदारों में स्पाइडरमैन के दोस्त नेड लिड्स की भूमिका में जैकब बतालों का किरदार शानदार है। फ़िल्म में कॉमेडी के सभी दृश्यों में इन्हें देखते हैं। प्रेमिका मिशेल एम जे के लिए ज़ेन्डाया का अभिनय भी ठीक ठाक ही है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि टेक्नोलॉजी के समय में किशोरों को यह फ़िल्म पसंद आयेगी। मगर जिस तरह के एक्शन के लिए अवेंजर्स फ़िल्म जानी जाती है उसमें ये फ़िल्म थोड़ी पिछड़ती दिखाई देती है। मेरी ओर से इस फ़िल्म को 5 में से 3 स्टार मिलेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *