water is precious

पानी है अनमोल,
समझो इसका मोल।
जो अभी न समझोगे,
तो सिर्फ पानी नाम सुनोगे।।

आने वाले वर्षों में,
पानी बनेगा एक समस्या ।
देख रहे हो जो भी तुम,
अंश मात्र है विनाश का।
जो दे रहा तुमको संकेत।
जागो जागो सब प्यारे,
करो बचत पानी की तुम।
बूंद-बूंद पानी की बचत से,
भर जाएगा सागर प्यारा।।

बिन पानी कैसे जियेंगे,
पेड़-पौधे और जीव जंतु।
और पानी बिना मानव,
क्या जीवित रह पाएगा।
बिन पानी के वो,भी मर जायेगा।
और भू मंडल में कोई,
नजर नहीं आएगा।
इसलिए संजय कहता है,
नष्ट न करो प्रकृति के संसाधनो को।।

बचा लो पानी वृक्षो और पहाड़ों को।
लगाओ और लगवाओ,
वृक्षो को तुम अपनों से।
कर सके ऐसा कुछ हम,
तभी मानव कहलाओगे।
पानी विहीन भूमि में,
पानी को तुम पहुँचोगे।
और पड़ी बंजर भूमि को,
फिर से हराभरा कर पाओगे।
और एक महान कार्य करके,
दुनियाँ को दिखाओगे।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *