banking

देखो देखो लोगो बैंकों का
क्या हाल हो गया।
लोगों के पैसे जमा होते
हुए भी बैंक कंगाल हो गया।
माध्यम वर्ग वालों की कमाई
व्यापारी लेकर फरार हो गया।
और चूना बैंक को के साथ ही
मध्यमवर्गीयों को लगा गया।
देखो-देखो लोगों बैंकों का
क्या हाल हो गया।।

बहुत देखे अमीर जादे जो
बैंक में पैसे जमा करते नहीं।
पर पैसा बैंकों से लेकर
खुद को दिवालिया कर लेते है।
और बैंकों का पैसा फिर
कभी वापिस करते नहीं।
जिससे बैंक के साथ ही
जमाकर्ताओं को डूबा देते है।
और खुद का पैसा लेने
बैंकों के चक्कर लगाते है।
जिसके चलते कुछ तो
भगवान को प्यारे हो जाते है।
और कुछ जमाकर्ता
जीते जी मर जाते है।।

वक्त आ गया है लोगों
जरा संभाल जाओ तुम।
मेहनत की कमाई अपनी
मत जमा करो अब बैंकों में।
रखो सुरक्षित अपने घरों में
अपना-अपना धन तुम लोगो।
ब्याज के थोड़े लालच
मत फँसो अब तुम लोगो।
यदि जमाकर्ता ऐसा मिलकर
तुम सब कर जाओगे।
तो बैंकों की कार्य प्रणाली
बिल्कुल बदल जाएगी।
फिर कर्जा लेने उद्योगपति
मध्यमवर्गीयों के पास आएंगे।।
और दशा बैंकों के साथ ही
पूरे देश की बदल जाएगी।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *