शिवाजी महाराज याने?
सिर्फ़ छत्रपति शिवाजी महाराज नहीं,
बल्कि शिवाजी महाराज याने,
अभिव्यक्ति की आज़ादी,
किसानों का आंदोलन
कामगारों का आंदोलन
उत्तम प्रशासक
जाती अंत
स्त्री सम्मान
शिवाजी महाराज याने?
सिर्फ़ भगवा पताका और सियासी रंग नहीं,
शिवाजी महाराज याने,
शौर्य
धैर्य
संवेदनशीलता
संयम
शिवाजी महाराज याने?
सिर्फ़ तलवार की धार और धार पर धर्मद्वेश नहीं
शिवाजी महाराज याने,
समता
मानवता
शिवशाही
शिवाजी महाराज याने शिवशाही
शिवशाही याने?
लोकतंत्र, जनतंत्र की ओर ले जानेवाली
इंसान को इंसान
पूतो को बाप
और राष्ट्र को माँ
अनुवादक : हिमांशु खोब्रागडे (मूल कविता मराठी “शिवाजी महाराज म्हणजे?”)