teacher honour

दिया मुझे शिक्षकों ने,
हर समय बहुत ज्ञान।
तभी तो पढ़ लिखकर,
कुछ बन पाया हूँ।
इसलिए मेरी दिल में,
श्रध्दा के भाव रहते है।
और शिक्षकों को मातपिता से
बढ़कर उन्हें सम्मान देता हूँ।
जो कुछ भी हूँ मैं आज,
उन्ही के कारण बन सका।
इसलिए उनके चरणों में,
शीश अपना झुकता हूँ।।

शिक्षा का जीवन में लोगों
बहुत ही महत्त्व होता है।
जो इससे वंचित रहता है
जीवन उनका अधूरा होता है।
शिक्षा को कोई न बाँट
और न छीन सकता है।
जीवन का ये सबसे
अनमोल रत्न जो होता है।
धन दौलत तो आती
और जाती रहती है।
पर ज्ञान हमारा संग देता
जिंदगी की अंतिम सांसों तक।।

जितना तुम पूजते
अपने मात-पिता को।
उतना ही गुरुओं को भी
अपने दिल से पूजों तुम।
देकर दोनों को तुम आदर,
एक तराजू में तोलो तुम।
दोनों ही आधार स्तंम्भ है,
तुम्हारे इस जीवन के।
जो हर पल हर समय,
काम तुम्हारे आते है।
तभी तो मातपिता और,
शिक्षक दिवस हम मानते है।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *