Kargil Vijay Diwas

भारत पाक कारगिल युद्ध
विजय अभियान

जब भू पर मर्यादा भंग हो
सदा बहते वीरों के खून रहे
हो अमन चैन कैसे जब उर में
दुश्मन का चढ़ा जुनून रहे
कारगिल पर कब्जा करके
बने दुश्मन अफलातून रहे
देश प्रेमी हिन्द के सैनिक
थे भेज अमर मजबूर रहे

दंगल बना पहलवानों को
खोज खिलाड़ी रहे मैदान
कारगिल द्रास बटालिक मे
घुसा कपट कर पाकिस्तान
जल थल और नभ सेना को
जोश चढ़ा था उस दरम्यान
देश‌ दीवानों भू के नक्शे से
दो मिटा शत्रु का नाम निशान

जब सेना को आदेश मिला
उनको बहार करो तत्काल
जल थल वायु सेना के
जवान जोश मे थे उस हाल
जरनल कर्नल मेजर सबने
तुरन्त लिए आदेश सम्भाल
द्रास बटालिक कारगिल पर
सेना ने दिया गया घेरा डाल

हिन्द की सेना ने कूच किया
लिये तौप रिसाले सब सामान
कुछ भरकर चले जहाज उडारी
संग पायलट अफसर कप्तान
जरनल कर्नल सेना शासक
किये आदेश विजय अभियान
प्रेस मीडिया टीवी चैनल
था कारगिल पर सबका ध्यान

घुसपैठ करे देश पर दुश्मन
निद्रा सबकी भंग हो जाए
देश की रक्षा काम फौज का
सब फर्ज अपना रहे निभाए
कारगिल के पहाड़ो ऊपर
युद्ध के बादल रहे मंडराए
हिन्द के सैनिक कारगिल में
कला और कौशल रहे दिखाएं

दुश्मन को घात लगाए वहां
हिन्द सेना ने कर दिया वार
हेलीकॉप्टर हिन्द सेना का
वो शत्रु ने दिया रण मे डार
गया खोजने विमान दूसरा
वह भी शत्रु ने गिरा दिया मार
हिन्द के सैनिक चले बढ़ाते
विजय आपरेशन की रफ्तार

दी बढ़ा चोकसी हिन्द सेना ने
रहे गस्त लगाते घूम जवान
पर्वत पर शत्रु को मार कर
हो शहीद हिन्द का वीर महान
पकड़ लिए छ: गस्ती सैनिक
था गया बोखला पाकिस्तान
रणनीति मर्यादा भंग करके
किया शहीदों का शव प्रस्थान

छल कपटी दगाबाज दुष्ट
नहीं दाल गलाने पाए थे
विदेश मंत्री पाक के हिन्द में
बातें करने के लिए आए थे
6 शहीदों को अंग भंग कर
वे जग मे निंदा करवाए थे
बातचीत नहीं कि भारत ने
वहां यह फरमान सुनाए थे

जब तक सीमा खाली नहीं हो
सभी घुसपैठियों से तत्काल
हो बात खत्म करने से पहले
बोले अटल ठोक कर ताल
ले इंच इंच भूमि भारत की
हो बातचीत आगे इसी हाल
हिन्द से लौट अजीज चीन गए
गला सके नही वहां भी दाल

जी समूह 8, फ्रांस, अमेरिका
थे रूस जर्मनी बोल रहे
न्याय पर कुफरान का कैसा
शरीफ मियां पट खोल रहे
जल थल नभ मे भारत के
वहां आयुध यंत्र डोल रहे
प्रेस मीडिया हिन्द शहीदों को
वे स्वर्ण शब्दों में तोल रहे

बारूदी बिछी सुरंग कई कई
आयुधों के कई ढ़ेर थे भारी
हिन्द के सैनिक मातृभूमि पर
हंस-हंसकर जा रहे बलिहारी
हिन्द सेना ने बम गोलों का
हमला शत्रु पर रखा जारी
कब्जा पहाड़ो पर लगे छुटाने
खबरें छपती नित नई सारी

भारत पाक मई 98 में
परमाणु शक्ति के देश हुये
कई देश दूत संदेश भेज रहे
सुझाव कई कई पेश हुये
मुजाहिदीन पाक सैनिक थे
हिन्द सीमा में प्रवेश हुए
पाक ने की जलालत थी
गवाह इतिहास अवशेष हुये

कारगिल में जंग फतेह हेतु
खून बहा रहे वीर जवान
अमर शहीदों ने पहाड़ो पर
शत्रु से जंग किया महान
बढ़ते चले गए लक्ष्य तक
घमासान मचाते तोप विमान
हिंद के शहीद तब तक लड़ते
जब तक काया में रहे प्राण

5 क्षत्रिय कमान हिन्द की
चार फील्ड आर्मी 11 कोर
मीडियम रेजमेंट रेपिड डिवीजन
था इन्फेंट्री का भारी जोर
तोपखाना स्वतंत्र ब्रिगेड और
पर्वतीय सेना बड़ी कठोर
इंजीनियरिंग नो सेना और
वायु सेना का जंग महापौर

युद्ध आयुध और थल सेना
लाइट टैंक लडाका वाहन
टैंक जहाज युद्ध नाशक यंत्र
आधुनिक युद्ध का सामान
लांचर तोप मिसाइल आदि
सैनिक हिन्द के बे अनुमान
सेना के पीछे खड़ा हो गया
सारा भारत बनकर चट्टान

दोनों देश दाग रहे गोले
जगत देखता हिम तल पर
नित्य नई चौकी छुटा रही थी
हिन्द की सेना अपने बल ख
पाक के सैनिक कई मार दिए
हिन्द सेना ने टाइगर हिल पर
जंग का जैसा हाल था वैसा
रहा सुना मीडिया हर पल पर

तोलो लिंग और 5140
द्रास की चौकी की खाली
बटालिक और टाइगर हिल पर
गई हमलों में जान नई डाली
शरीफ बोले परमाणु युद्ध की
अब जाएगी बात नहीं टाली
अटल बोले क्या खोने की
है पाक ने दिल में अपनाली

हिन्द वीरों का साहस देखके
था गया बौखला पाकिस्तान
लगा कैमरे जहाजों में
वहां फोटो लिए थे बेअनुमान
गुल तारी शिबारी पाक में
दो रसद ठिकाने शत्रु के महान
कला कौशल रहे दिखा युद्ध में
अद्भुत हिन्द के वीर जवान

अमेरिका के दूत पाक से
बाते कर खाली लौट रहे
शरीफ मान मर्यादा का
सरेआम गला क्यों घोट रहे
पाक सैनिक हुये हलाल
पापों की सिर धर पोट रहे
हिन्द के सैनिक पहाड़ो पर
दे शत्रु को भारी चोट रहे

औरत बच्चे वृद्ध सभी ने
सीमा पर भेजें परवाने
हिंद के सैनिक शत्रु ऊपर
चुन चुन कर भरे रहे निशाने
हंस हंस कर कुर्बानी दे रहे
कारगिल में वतन दीवाने
सौभाग्य से जंग में मिलते हैं
अवसर पर दो हाथ दिखाने

द्रास बटालिक कारगिल में
लगा बदलने युद्ध का ढ़ंग
हिंद सैनिकों पर लड़ने का
दुल्हे जैसा चढ़ा युद्ध का रंग
रहे शत्रु चोटी से पहुंच रसातल
जहां बोफोर्स करती जंग
वतन दीवाने हिन्द के रक्षक
लड़ने को भर रहे उमंग

टाइगर हिल को कब्जाने हेतु
घमासान लड़ाई जारी हो गई
शरीफ मियां फिर चले चीन
पाक को भी बेकरारी हो गई
पाक सेना और मुजाहिलो की
भागने की ही तैयारी हो गई
6 दिन की थी चीन यात्रा
खत्म दो दिन मे सारी हो गई

शूरवीर योद्धा थे हिन्द के
टाइगर हिल पर जाने लग गए
बमबारी तोप मिराजों से की
शत्रु को धूल चटाने लग गए
बैंकर सुरंग बारूद ठिकाने
शत्रु के सभी छुटाने लग गए
भगदड़ मच गई शत्रु दल की
बंकरों में बिलबिलाने लग गए

टाइगर हिल के रास्ते में
एक और चौकी पर काबू पाया
कुछ जवानों ने कुर्बानी देकर
इतिहास में अमर नाम लिखवाया
तोलोलिंग संग कई जगह पर
ध्वज तिरंगा गया फहराया
सत नमन शहस्त्र अमर शहीदों
वतन के बदले खून बहाया

टाइगर हिल हिन्द सेना का
विजय अभियान रहा जारी
कई दिनों से भीषण युद्ध में
‌दन दनाते रहे गोला बारी
पाक सेना को मिलती थी वो
रसद खत्म कर दी सारी
शहीद हुए भारत के सैनिक
शत्रु को नुकसान हुआ भारी

दहल गए थे दिल दुश्मन के
थे फटे कलेजे पहाड़ी पर
शत्रु की गत करने मे रखी
हिंद सेना ने नही कोई कसर
फतेह की थी जितनी चौकी
तिरंगा फहरा दिया फर फर
टाइगर और जुबार हिल का
लगभग पूरा कर लिया सफर

नवाज शरीफ गए अमेरिका
पाक की लेकर के अरदास
बिल क्लिंटन ने शर्त पेश की
नवाज मियां की tuटी आस
बोले किल्टन शरीफ मियां से
हिन्द से बंद करदो बकवास
लेकर अपना सा मुंह मियां
इंग्लैंड गये ब्लेयर के पास

दबाव दिया या चाल चली
यह तो समय ही बताएगा
मियां बोले पाक जल्दी ही
शीघ्र सेना वापिस बुलायेगा
बन आई आशा की किरण
अब तो युद्ध बंद हो जाएगा
भारत बोला हर शत्रु बहार हो
हिन्द जब तक युद्ध चलवायेगा

दिन रात लड़ाई जारी थी
दुश्मन के दांत किये खट्टे
विश्व मानता है रण में
हिन्द वीर बहुत हट्टे-कट्टे
क्लिंटन और नवाज मियां
अमेरिका में बैठे थे इकट्ठे
हिन्द सैनिक तोड़ रहे थे
पाक सेना के रंग पट्ठे

नवाज आये थे अमेरिका से
था दिया ब्रिटेन में डेरा डाल
वे बोले जो अमरीका में किया
वही वादा पूरा करो तत्काल
जब छपी मीडिया में खबरें
था पाक में विद्रोह जैसा हाल
अजीज बोले सियाचिन का
रहा जागते दिख जंजाल

बजरंग हिल के ऊपर सेना
लगा रही थी खूब निशाना
टाइगर हिल पर भी शत्रु का
बचने का नहीं रहा ठिकाना
हिन्द सेना ने तो शत्रु का
बर्बाद किया था ताना बाना
नवाज मियां ने हुक्म दिया
पाक सेना को वापिस आना

नवाज मियां गये पाक में
मंत्री सभी बुलाए पास
अब युद्ध मे जीत सके हम
बची नहीं है कोई आस
सेना मुजाहिलो को बोले
‌‌करो खाली बटालिक द्रास
मुजाहिल पाक सैनिक जो
जिंदा बचे सब हुये निराश

ग्रेनेड लॉन्चर हवाई हमलों से
हिन्द सेना रही दिखा कमाल
पहाड़ बर्फ से सफेद जहां थे
‌‌वहां तोपों के मुख हुये लाल
शत्रु ढेर किया पहाड़ों पर
बोफोर्स के भी सुन लो हाल
शत-प्रतिशत कब्जा लेकर
हिन्द ने करदी पेश मिसाल

जलसे और सभा होने लगी
उधर पाक का सुन लो ब्यान
मुजाहिदीन पाक सैनिक और
रहे शरीफ को कौश पठान
कूटनीति जंग बीच मात दी
शर्त तीन लगाया हिंदुस्तान
जार्ज बोले पाक मुकरा तो
न बचेगा भू पर नाम निशान

अनरीति से शत्रु ने फिर
घृणित कर्म किये तत्काल
बीएसएफ की कॉलोनी में
चली तीन दुष्टों ने चाल
पहले एक महिला मारी
अफसर 3 खत्म किये हाल
बंदी बना दिये 10 -12
शत्रु ने फैला दिया जाल

जहां कैद की औरत बच्चे
वहां पर भेजा कमांडो दल
इस तरह अचुक निशाने दागे
शत्रु दल मे मची खलबल
ढेर बना दिया आतंकियों को
चलने दिया नहीं उनका छल
छूटा सुरक्षित लिए सभी
शत्रु की चाले हुई विफल

सेना आयुक्त भारत पाक के
हॉटलाइन पर बोल रहे
भारत सेना आयुक्त गर्व से
कान पाक के खोल रहे
वापिस भागे पाक के सैनिक
सीमा पर बज ढोल रहे
भारतीय सैनिक सच्चाई से
खोल पाक की पोल रहे

घर पर कुत्ता शेर यही
शत्रु कर रहा था बारंबार
सीमा पर दो-तीन जगह
शत्रु हमले किया लगातार
गर्म खून था हिन्द वीरों का
शत्रु को बोले थे ललकार
मिले सीमा में नहीं रियायत
अब होगा गोली से सत्कार

गिड़गिड़ा उठे शरीफ बोले
हम शीघ्र वापिस आ जाएंगे
भारत बोला न वापिस हो तो
हम ऐसा ही मजा चखाएंगे
रीत हिन्द की पीठ पर गोली
हम हरगिज नहीं चलाएंगे
जो 2 दिन बाद मिलेगा उसको
हम यहां पर मार गिराएंगे

भारत ने कब्जा वापिस लिया
पाक की जंग मे हुई तौहीन
द्रास बटालिक की सीमा पर
चौकी बची थी अब दो-तीन
पीछे हट गई पाक सेना
सब भाग गए थे मुज़ाहिदीन
कहने को तो हुई शांति
लेकिन पाक का नहीं यकीन

बारूदी सुरंग निष्काम की
फूंक फूंक कर कदम धरें
आयुधों के बंकर मिलते
पाक के सैनिक रसद भरे
पाक सेना शामिल युद्ध में
थे मिले कई प्रमाण खरे
तिरंगा धवज फहराया जहां
भारत माता के लाल मरे

चला दिया 48 घन्टे तक
द्रास सेक्टर मे अभियान
32 ढेर किये शत्रु और
भारत के शहीद तीन जवान
द्रास सेक्टर में शत्रु का
मिटा दिया कति नाम निशान
है शीश झुकाता भारत तुमको
रहे याद शहीदों का बलिदान

द्रास बटालिक मस्को घाटी
थे शत्रु पहुंचे सीमा पार
4565 चौकी पर भी
शहीद हुए हिन्द के चार
द्रास 5100 चौकी पर
हटकर कर किया शत्रु ने वार
जवाब दिया मुंह तोड़ वहां
शत्रु को फिर वहा लगातार

बुझी नहीं है आग जंग की
इसे गया दबाया पानी से
विश्व हो गया हैरान बड़ा
कारगिल द्रास कहानी से
हिन्द वीरों ने दिया खून बहा
नहीं हटे शेर कुर्बानी से
पुन कारगिल मिला लिए
थे सेना की बलिदानी

सन सैंतालीस अड़तालीस में
पाक गलत व्यवहार किया
सन 65 में भी पाक ने
था भारत ऊपर वार किया
सन 71 में जंग लड़ी बड़ी
शिमला समझौता तैयार किया
लाहौर घोषणा भंग करके
सेना को सीमा पार किया

जीत कारगिल क्षेत्र की है
सेना को ही ये श्रेय सारा
दी पर्वतों पर हँस-हँस कुर्बानी
देश लगे उन्हें अपना प्यारा
मातृभूमि की रक्षा के लिए
खून सदा मिले गरम हमारा
एक सूत्र में बंधा खड़ा हिन्द
विजय कारगिल सब का नारा

पाक के संग हिंद की मित्रता
होना कोई हंसी खेल नहीं
भारत को है भ्रम मिलेगा
उन तिलो में कभी तेल नहीं
सेना है मजबूत हिन्द की
कभी शत्रु कर सकता फेल नहीं
हिन्द शहीद कारगिल में लिखे
कभी पाक से करना मेल नहीं

रोक दिया युद्ध हालातों ने
जाना था यह आर और पार
सैनिकों का उत्साह देखा
भरा जोश होश था बेशुमार
10 की कुर्बानी चाहिए थी
वहां सैनिक थे तैयार हजार
इतिहास गवाह आज तक
पाक ने हिन्द से खाई हार

छलनी हो गई छाती जिनकी
तुम उन वीरों का हाल सुनो
चढ़कर लड़े वीर पहाड़ों पर
वे बढ़ते ही गये कमाल सुनो
हिमतल पर्वत पर सेना ने
दी विजय की बना मिसाल
सुनो नमन शहस्त्र हिंद करता
हे ! हिंद के रक्षक कृपाल सुनो

नमन सहस्त्र माताओं को
पैदा कर दिये ऐसे लाल
नमः नमः वे सब त्रिया जो
आज सुनी मांग हुई बेहाल
गगन पर्वत पर शहीदों ने थे
शत्रु कर दिए खूब हलाल
नमः शास्त्र अमर शहीदों
अद्भुत कर दी पेश मिसाल

एक तो थे वे हिन्द के सैनिक
दूसरा प्रशिक्षण उत्तम पाया
तीसरा थे आधुनिक सस्त्र
चौथे संग विज्ञान की छाया
पांचवा देश भगत हिन्द सैनिक
छट्टा दिल शेर सदा कहलाया
सातवां मिला आखेट कारगिल
और आंठवा जाता नाम कमाया

देशभक्त है हिन्द के सैनिक
अहिंसा परम धर्म भारत का
जियो और जीने दो के संग
है उर भाव मर्म भारत का
विश्व शांति के समर्थन में
लक्ष्य सदा परम भारत का
मातृभूमि की रक्षा के लिए
मिलता खून गर्म भारत का

अमर शहीदों की कुर्बानी
कारगिल पर विजय करा गई
ऐसा जंग महापौर दिखाया
नभ भेदन से काप धरा गई
घात लगाने की आदत पुन:
पाक दुष्ट से दंंड भरा गई
पाक दुष्ट की‌ बदनीति ही तो
विश्व समर्थन में उसे हरा गई

शहीदों की स्मृतियों ही
बलिदानी का इतिहास कहेंगी

हरिद्वार से गंगाजल लेकर
संत मोक्ष स्थली को आए
जहां सैनिक बलिदान दिये
वहां पर गंगा जल छिडकाए
गायत्री और संध्या के मंत्र
किए उच्चारण मुख से गाए
मिले मोक्ष सभी शहीदों को
संत प्रभु से थे यही फरमाए

करता हिन्द संकल्प शहीदों
अब धोखा नहीं हम खाएंगे
शत्रु आंख उठाएगा तो अब
आर पार तक हम जाएंगे
टैंक कुएं तालाब नहीं
बड़ी समर युद्ध की नहाएंगे
शहीद स्मृतियों से d उठा
सदा मस्तक पर हम लाएंगे

देश प्रेमी युद्ध लड़ने में
जग प्रसिद्ध है हिंदुस्तानी
हिन्द के वीर जानते हैं
नभ मे शत्रु को धूल चटानी
रोक सके नहीं हिंद सेना को
गर्मी सर्दी और हवा बर्फानी
दुश्मन पीठ दिखा गए जंग में
हुआ पाक शर्म से पानी पानी

करो संकल्प सब भारतवासी
न कीमत कम हो बलिदान की
जगत जानता है हिन्द सेना
नहीं परवाह करती है जान की
कमर तोड़ कर रख दी हिन्द ने
रण अन्दर पाकिस्तान की
नि:स्वार्थी शहीदों ने बचा दी
इज्जत अपने हिन्द महान की

देश के शहीद अमर रहे
जय हिन्द जय भारत माता

 (सम्पूर्ण कारगिल विजय अभियान)

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *