झारखंड के फिल्म निर्देशक प्रेम प्रकाश मोदी के निर्देशन में बनी फिल्म पंचलैट रविवार को शाम छह बजे डीडी नेशनल पर दिखाई जाएगी। साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की प्रसिद्ध कहानी पंचलाइट पर बनी फिल्म पंचलैट का निर्माण फन टाइम एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माता अनिल सोमानी, प्रमोद गोयल व अनूप तोदी हैं। कहानी वर्ष 1954 की है। ऐसे गांव की कथा है जहां बिजली नहीं होने की वजह से शाम होते ही चारों तरफ अंधेरे का साम्राज्य हो जाता है।

पंचलाइट कहानी का सारांश:
गांव में रहने वाली विभिन्न जातियां अपनी अलग-अलग टोली बनाकर रहती हैं। उन्ही में से महतो टोली के पंचों ने पिछले 15 महीने से दंड जुर्माने के जमा पैसों से रामनवमी के मेले में इस बार पेट्रोमेक्स खरीदा। पेट्रोमैक्स खरीदने के बाद बचे हुए 10 रुपयों से पूजा की सामग्री खरीदी गई। पेट्रोमेक्स यानी पंचलाइट को देखने के लिए टोली के सभी बालक, औरतें एवं मर्द इकट्ठा हो गए और सरदार ने अपनी पत्नी को आदेश दिया कि वह इसके पूजा-पाठ का प्रबंध करें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *