asu

दो दिन से जुम्मन दो निवाले भी ठीक से नहीं खा पा रहा था । चाय पर चाय पीता और पेशाब जाता । उसके बाद बीड़ी पर बीड़ी पीता जाता और बेतरह खांसता था। उसकी खांसी इतनी देर तक चलती थी कि लगता था फेफड़ा उछलकर मुंह से बाहर आ जायेगा। जमीला उसे इस तरह खांसता देखकर बुरी तरह से डर जाती लेकिन वो जानती थी कि डरे वो दोनों हैं।

खेती -किसानी को लेकर चल रहे आंदोलन के दरम्यान उनको काम मिल गया था । वो मंगोलपुरी से कपड़े लाते थे और सिंधु टीकरी बॉर्डर पर टोपियां सिला करते थे , जैसे -जैसे धरने की भीड़ दिनों -दिन बढ़ती गयी ,वैसे -वैसे वो दोनों कुर्ते-पायजामे भी सिलने लगे । आंदोलन बढ़ता गया तो उनके लिये आंदोलन वालों की तरफ से एक सिलाई -मशीन का भी प्रबंध कर दिया गया था । वो दोनों कुर्ते तैयार करते जाते थे और आंदोलन करने वाले लोग उन्हें आस पास के गांवों के हर गरीब -गुरबा को पहना देते थे ताकि हर कोई उन्हें आंदोलन का कार्यकर्ता लगे, लेकिन आंदोलन खत्म हुआ तो जुम्मन की हवाइयां उड़ने लगीं।

तभी उसी टोली का एक बन्दा आया और बोला –

“जुम्मन टोपी और कुर्ते सिल लो और ये लो पैसे ,जाकर ब्लड बैंक से खून खरीद लाना , हर कुर्ते और हर टोपी पर खून लगा होना चाहिये”।

“खून क्यों साहब , आप तो खेती -रोटी की बातें किया करते थे , फिर अचानक खून -खराबा क्यों “ जुम्मन ने सकपकाते हुए पूछा ?

बन्दा हँसते हुए बोला –

“खून- खराबा तो होता ही रहता है लेकिन तुम इन सब पचड़ों में न ही पड़ो तो बेहतर है। रहा सवाल तुमने जो बात पूछी । दरअसल वो ऐसा इसलिये है कि इस बार हम जिस आंदोलन वालों को माल सप्लाई कर रहे हैं ,उन लोगों ने खून सने कुर्ते ही मांगे हैं ,शायद मीडिया को दिखाने या मुआवजा हासिल करने का कोई जुगाड़ होगा उन लोगों का ,हमें क्या हमें पैसा मिला ,आर्डर मिला ,हमें अपना आर्डर पूरा करना है ,अब ये तो वो लोग जानें , कि उनकी रोटी आटे में पानी मिलाकर तैयार होगी या आटे में खून मिलाकर “

ये कहकर सिगरेट का धुँआ उड़ाता हुआ और जुम्मन को कुछ नोट थमाकर वो बन्दा चला गया।

जुम्मन ने जमीला को कुछ पैसे दिए और कहा –

“तू जाकर कुर्ते के कपड़े ले आ, मैं खून का जुगाड़ करता हूँ , ब्लड बैंक से खून खरीदने से बेहतर है कि मैं खुद अपना खून निकलवा दूं। खून खरीदने के पैसे बच जाएंगे तो कुछ दिन और हमारी रोटी चल जायेगी”।

जमीला ने बड़े अविश्वास से जुम्मन को देखा, न वो कुछ बोल पा रही थी और ना ही कुछ समझ पा रही थी ,अलबत्ता हैरानी उसके चेहरे पर नुमायां थी और आंसुओं से उसकी आंखें झिलमिला रही थीं।

जुम्मन के पास भी जमीला के सवालों का कोई जवाब ना था। उसने बीड़ी का लंबा कश लिया और फिर बेतरह खांसता हुआ निकल गया। जमीला उसे जाते हुए देखती रही कि उसका पति खून बेचने जा रहा है । अचानक जमीला को लगा कि उसकी आंखों में नमकीन आसुंओं के साथ गर्म खून भी उतर आया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *