happy mothers day

तू ही तपस्या है
तू ही धर्म है
त्याग है तू
तू ही हकीकत है
तू ही इबादत है
खुदा का प्यारा ख्वाब है तू
माँ शब्द ये छोटा
पर रिश्ता सबसे बड़ा होता है

जब हम कोख में पलते हैं
हमारे लिए सपने वो सजाती है
उस दर्द में तड़पती है, कराहती है
पर हमारे आने की खुशी में
सब कुछ भूल जाती है
रिश्ते तो बहुत हैं माँ
इतना तू ही क्यूँ निभाती है

कभी गोद में खिलाती है
कभी उंगली पकड़ के
चलना सिखाती है
जब लगती है ठोकर तो
वो ही याद आती है
फिर गले लगा के
मरहम वो लगाती है
रिश्ते तो बहुत हैं माँ
इतना तू ही क्यूँ निभाती है

सुबह उठ के आधी नींद में
हमारे लिए टिफिन वो बनाती है
फिर रात को हमको सुलाने को
लोरी वो सुनती है
हमारे ख्वाबों के लिए
खुद का ख्वाब वो भूल जाती है
रिश्ते तो बहुत हैं माँ
इतना तू ही क्यूँ निभाती है

हॉस्टल की जब छुट्टियां आती हैं
तो महीनों पहले से
वो योजनाएं बनाती है
जाते हैं जब दूर उस से
तो खुशी से अलविदा बोल के
अपना दर्द वो छुपाती है
पूरी हलवा और मिठाई
जाने क्या क्या पकवान बनाती है
मेरी छोटी सी अटैची में
अपना सारा प्यार भर देना चाहती है
रिश्ते तो बहुत हैं माँ
इतना तू ही क्यूँ निभाती है

फिर शादी में वो
अपने सपनों और गहनों से
हमको सजाती है
बुरी नजर से बचाती है
तो कभी काला टीका लगाती है
अपनी ज़िन्दगी का सब कुछ
वो हम पर लुटाती है
रिश्ते तो बहुत हैं माँ
इतना तू ही क्यूँ निभाती है

ज़िन्दगी की धूप में
सुकून की छाया बन जाती है
होता है जब अंधेरा तो
रोशनी वो दिखती है
ज़िन्दगी की हर मुश्किल में
उसकी दुआ ही, दवा बन जाती है
रिश्ते तो बहुत हैं माँ
इतना तू ही क्यूँ निभाती है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *