करे जो पूजा और भक्ति
इन नवरात्रि के दिनों में।
और करते है साधना
माता की उपासना करके।
तो मिलता है सूकून
हमें अपने जीवन में।
और हो जाती इच्छाएं
हमारी इन दिनों में पूरी।।
माता के नौ रूपों को
जो नौ दिन पूजते हैं।
उन्हें हर रूप का दर्शन
दिखता है उपासना साधना में।
और माता रानी उनकी
मुरादे पूरी कर देती है।
क्योंकि वो माँ है हैं सबकी
इसलिए बच्चों पर दया करती है।।
यदि कोई ईर्ष्या भाव रखकर
माता के दरवार में आता है।
तो उसे फल वही पर मिल जाता है।
चाहे वो राजा हो या रंक
माँ की नज़रे होती है समान।
इसलिए श्रद्धाभाव से उनकी
पूजा करके पाये शुभ फल ।।