दुनिया की सबसे बड़ी आबादी की अदला बदली, लाखों लोगों के विस्थापन और लाखों निर्दोषों का लहू बहाने के बाद 14-15 अगस्त की मध्य रात्रि को हमें मिली आज़ादी की खुशबू कुछ अधिक प्रीतिकर होती अगर विभाजन का दंश हमें न सहना पड़ा होता। आज के दौर में दोनों देशों में देवताओं की तरह पूजे जा रहे उस समय के कुछ दंभी नेताओं की अकड़, खुदगर्जी और आपसी शत्रुता ने इस देश को कभी न भरने वाला ज़ख्म दे दिया है। आज़ादी के तिहत्तर बरस बाद आज रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर  पड़ने वाले स्वाधीनता दिवस ने हमें यह आत्मावलोकन का अवसर दिया है कि हम बहनों की रक्षा के साथ साथ देश की रक्षा का भी व्रत लें, अपने समाज के स्लीपर सेल नागों को पहचानें औऱ उनका ध्वंस करें ताकि हमारे देश मे शांति, सद्भाव, प्रगति, विकास, समृद्धि और खुशहाली की पटकथा लिखी जा सके। ये आतंक के नाग हो सकते हैं, अपराध के नाग हो सकते हैं, अकर्मण्यता के नाग हो सकते हैं,  स्त्री और बच्चों का उत्पीड़न करने वाले नाग हो सकते हैं,सामाजिक ताने बाने में जहर घोलने वाले नाग हो सकते हैं और पर्यावरण विनाशक नाग हो सकते हैं। बहनों ने भी आज यह दिखा दिया है कि वे भी देश की रक्षा में किसी से कम नहीं हैं और वे भी देश की रक्षा में कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। विगत 27 फरवरी को स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल ने पाकिस्तान के जहाजों को भारत की सीमा से खदेड़ने में अहम भूमिका निभाई और आज उन्हें युध्द सेवा मेडल की घोषणा से मन प्रफुल्लित है और यह निश्चिंतता भी कि देश हमारे बहादुर युवक ही नहीं अपितु युवती वीरों वीरांगनाओं के हाथों में सुरक्षित है। ये मिंटी एक लड़की मात्र नहीं वरन आज के दौर की रानी लक्ष्मीबाई का साकार स्वरूप है। झाँसी में बैठकर यह लिखते हुए और भी गर्वोन्नत महसूस कर रहा हूँ।स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर पेश हैं हिन्दी सिनेमा के ऐसे 73 अमर गीत, जिनसे हम सब किसी न किसी क्षण पर आंदोलित होते रहे हैं. स्वाधीनता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए पेश हैं ये 73 गीत-
1- आज हिमालय की चोटी से फिर हमने ललकारा है
2- आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ झांकी हिंदुस्तान की
3- मेरे देश की धरती
4-हर करम अपना करेंगे
5- नन्हा मुन्ना राही हूँ
6- छोड़ो कल की बातें
7- इन्साफ की डगर पर
8- दे दी हमे आजादी बिना
9- ऐ वतन ऐ वतन
10- मेरा रंग दे बसंती चोला
11- आरम्भ है प्रचंड बोल
12- नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी मैं क्या है
13- भारत हमको जान से प्यारा है
14- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
15- है प्रीत जहाँ की रीत सदा
16- जिस देश में गंगा बहती है
17- कदम कदम बढाये जा
18- जहाँ डाल डाल पर सोने
19- ऐ मेरे प्यारे वतन
20- जय जननी ने भारत माँ
21- आई लव माय इंडिया
22- ऐसा देश है मेरा
23- अपनी आजादी को हम हर्गिज़ मिटा सकते नही
24- हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
25- सरफरोशी की तमन्ना
26- कन्धों से मिलते है कंधे
27- यह देश है वीर जवानों का
28- मेरे दुश्मन मेरे भाई
29- यह जो देश है मेरा 
30- बढ़ते चलो, बढ़ते चलो, बढ़ते चलो जवानो
31- रघुपति राघव राजाराम
32- ऐ मेरे वतन के लोगों
33- फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी 
34- देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला
35- मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
36- दुल्हन चली हाँ पहन चली तीन रंग की चोली
37- जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारों 
38- वतन वालों वतन न बेच देना
39- माँ तुझे सलाम 
40- एक साथी और भी था
41- सुनो गौर से दुनिया वालों
42- अब कोई गुलशन न उजड़े
43- अमर है झाँसी की रानी
44- ऐ वतन के नौजवां
45- भारत के नौजवानों भारत के काम आओ
46- चक दे चक दे इंडिया
47- भारत शोभा में है सबसे आला
48- बिगुल बज रहा आज़ादी का गगन गूँजता नारों से
49- देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम न आए
50- गंगा मेरी माँ का नाम बाप का नाम हिमालय
51- वतन पे जो फ़िदा होगा अमर वो नौजवां होगा
52- देस मेरे देश मेरे
53- हम रहें या न रहें भारत ये रहना चाहिए
54- ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू
55- ऐ मेरे प्यारे वतन
56- ये देश है वीर जवानों का
57- जय जय भारत देश हमारा
58- देश की मिट्टी
59- हम देश के सैनिक हैं ये देश हमारा है
60- ये देस है बाँके वीरों का
61- देशभक्ति का जश्न
62- म्हारो देस महान सोने जैसे खेत हैं इसके
63- अपना देश हैअपना देश
64- ताक़त वतन की हमसे है
65- ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम
66- वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो
67- मेरे वतन से अच्छा कोई वतन नहीं है
68- ऐ मेरे वतन मेरे प्यारे वतन
69- उठ ऐ वतन के नौजवां
70- कसम तुमको वतन वालों
71- हमसे है वतन हमारा और वतन से हम
72-वतना वे ओ मेरेया वतना वे
73- तुम्हें वतन पुकारता

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *