mai bhatka nahi hu

यारों ठोकरें खा कर भी,मैं ठहरा नहीं हूँ,
भले ही अजीब हैं रास्ते,मैं भटका नहीं हूँ।

ये आंधियाँ ये ज़लज़ले आते रहेंगे रोज़ ही,
पर उड़ा न पाएंगे मुझे,मैं तिनका नहीं हूँ।

मुझे हर तरफ से घेर लेती हैं पुरानी यादें,
लोगों को ज़रा कह दो कि,मैं तन्हा नहीं हूँ।

मेरे दिल में डोलते हैं जाने कितने फँसाने,
ज़रा यार भी समझ लें कि,मैं बदला नहीं हूँ।

जाता हूँ जिधर भी सुनाई पड़ता है शोरगुल,
इन शरीफों से ज़रा कह दो,मैं बहरा नहीं हूँ।

सच है कि मेरे दिल पे बोझ ज्यादा है ‘मिश्र’,
पर दुनिया से कह दो कि,मैं बहका नहीं हूँ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *