jhnda

दिल में प्यार तुम्हारा है ,भारत को तू प्यारा है ।
झंडा ऊँचा हमारा है ,जग में सबसे ही न्यारा है ।।

तीन रंग लिए फहरा करता ,
आंधी तूफां से नहीँ डरता ।

समय का पहिया आगे बढ़ता ,
तुझको देख के जी नहीँ भरता ।।

वारूं जीवन सारा ये ,झंडा ऊँचा हमारा है ।
दिल में प्यार तुम्हारा है ,भारत को तू प्यारा है ।

झंडा ऊँचा हमारा है ,जग में सबसे ही न्यारा है ।।
उड़ता आसमान में चढ़के ,

तुझको देख देख मन हरखे ।
रहता दुनियां में आगे बढ़के ,

भाग्य हमारा क्यों नहीँ दमके ।
तू तो मान हमारा है ,झंडा ऊँचा हमारा है ।

दिल में प्यार तुम्हारा है ,भारत को तू प्यारा है ।
झंडा ऊँचा हमारा है ,जग में सबसे ही न्यारा है ।।

तुझ पर बलि-बलि हम न्यौछावर ,
महिमा तेरी है सबसे ऊपर ।

गाएँ गीत गजल सब तुझ पर ,
बन जाए ये इतिहास धरोहर ।

पूजे तुझे जग सारा ये ,झंडा ऊँचा हमारा है ।
दिल में प्यार तुम्हारा है ,भारत को तू प्यारा है ।

झंडा ऊँचा हमारा है ,जग में सबसे ही न्यारा है ।।
दिन स्वतन्त्रता ( या ‘ गणतंत्र का ‘ ) जब आए ,

महल मुंडेरों पे तू लहराए ।
शान-मान तू मन में जगाए ,

तुझ पर तन-मन-जान लुटाएं ,
तुझको नमन हमारा है ,झंडा ऊँचा हमारा है ।

दिल में प्यार तुम्हारा है ,भारत को तू प्यारा है ।
झंडा ऊँचा हमारा है ,जग में सबसे ही न्यारा है ।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *