Memento से लेकर Dunkirk तक का सफर बड़ा ही रोचक रहा। नोलन साहब ऐसे फिल्म निर्देशक, लेखक एवं प्रोड्यूसर हैं जिनकी प्रत्येक फिल्में मैंने देखी हैं। आगामी फिल्म #Tenet का भी बेसब्री से इंतज़ार है।
पूरी दुनिया इनके काम की दीवानी है। बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों का सपना है कि वे एक दिन आपके साथ काम करें। यकीनन एक दिन यह भी सम्भव होगा।
सबसे पहली फिल्म मैंने बैटमैन बिगिन्स देखी थी। वही एक फिल्म थी जिसने मुझे आपके अन्य कार्यों की तरफ खींचा। उसके बाद बैटमैन ट्रायलॉजी ने मन मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ी। उस फिल्म ने सिखाया की त्याग करना और बिना किसी अपेक्षा के अपना सामाजिक कर्तव्य पूरा करना ही सब कुछ है। इंसान जब बदले की आग में तपता है तब वह किसी अपराधी से कम नही होता। किसी अपराध का बदला लेने के लिए हथियार उठाने वाला समाज का एक और अपराधी साबित होता है। इन सबसे ऊपर उठते हुए खुद को समझ पाना और साथ ही खुद को इतना मजबूत बना लेना की बड़े से बड़े खतरों का सामना करते वक़्त आप भयभीत ना हों।
नोलन की फिल्में हमेशा डार्क रही हैं। पर उन फिल्मों के संवाद एवं पटकथा आज विश्वप्रसिद्ध हैं। उनके फिल्मो के किरदार दर्शको के मन में आज भी बसे हुए है। Memento , Inception, interstellar प्रेस्टीज आदि सभी फिल्मो में अलहदा विषयो से दर्शक रूबरू हुए।
उनका डायरेक्शन अब तक जबर्दस्त रहा है। मैंने उनके द्वारा निर्देशित किसी भी फिल्म में उनको कम नही पाया। #प्रेस्टीज में दो जादूगरों के निजी स्वार्थ की लड़ाई को जिस तरह फिल्माया गया था वह असाधारण है। फिल्म में निकोल टेस्ला का स्थान बड़ी बखूबी तरीके से फिट किया गया था। जो की दर्शको के लिए बड़ा सरप्राइज़ था।
#इन्सेप्शन और #Interstellar तो हटकर फिल्म थी जिसके बारे में लोग सपने में भी कल्पना नही कर सकते।डेब्यू फिल्म #Following से ही उन्होंने यह जता दिया की वे कुछ अलग कहानियां दर्शको को दिखाना चाहते हैं।हां #Insomnia के बारे में मुझे याद नही है क्योंकि बहुत पहले मैंने वह फिल्म देखी थी उसमें #AlPacino मुख्य भूमिका में थे।
Christian bale मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं उन्होंने #ChristopherNolan के साथ जितना भी काम किया है वह हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी फिल्में सदैव मल्टीलेयर्ड कहानियो से भरी होती हैं। उनकी कोई भी फिल्म आप कितने भी बार देखो हर बार कुछ ना कुछ अलग मिलता है। यह जादूगरी नोलन साहब के हाथों में है।
उनकी फ़िल्मी Philosophy के बारे में बात की जाय तो वह खत्म ही नही हो सकती। मेरे जैसे सामान्य दर्शक के लिए उनकी फिल्मों का विश्लेषण कर पाना मुश्किल है। बस उनके किये गए सभी कार्यो की उन्हें ढेर सारी बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य रहने की कामना करते हैं और यह आशा करते है कि वे हमें अपनी आने वाली फिल्मों से प्रभावित करते रहेंगे।
#BatmanTriology #BatmanBegins #DarkNightRises #Inception #ThePrestige #Memento #Interstellar #Dunkirk
भाई ये नोलन साहब कौन है फिल्में तो हमनें वर्षो से नहीं देखी ,पर आप लिखते अच्छा हैंं…यशोवर्धन की फिल्म मन्दी आपने देखी या नहीं नवभारतटाइम्स ने आज इस फिल्म पर अच्छी टिप्पणी की है
नोलन सर के बारे मे इतनी सारी जानकारी देनी के लिए दिली शुक्रिया भाइया।।
-अंशु