सबरंग 2019में खेसारीलाल की फिल्मों का जलवा, संघर्ष को 12 अवार्ड्स, मां तुझे सलाम को 7 अवार्ड्स।
साल 2019 का पहला भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स“सबरंग” सफलतापूर्वक संपन्न। पिछले दिनों मलाड, मुंबई के अथर्व कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सबरंग फिल्म अवार्ड्स का आयोजन किया गया। सबरंग 2019 को खाटीपन, फिल्मी लटका-झटका और बालीवुड के तड़का के लिए याद किया जाएगा। एक तरफ लौन्डा नाच, तो दुसरी तरफ पति-पत्नी की नौटंकी डांस, तो दूसरी तरफ फिल्मी धमाल और उसपर बालीवुड से नेली फेदरनोवा का जलवा।
इस साल संघर्ष, मां तुझे सलाम, राजा जानी, दुल्हन चाही पाकिस्तान 2, निरहुआ हिन्दुस्तानी 3, गैनगेस्टर दुल्हनियां आदि फिल्में अवार्ड्स जितने में कामयाब रही। सबरंग ने इस बार यह भी बताने की कोशिश की है कि कोई भी एक्टर सिनेमा/मंच से बड़ा नहीं है, अगर आपके पास अवार्ड् लेने के लिए समय नहीं है तो मंच भी आपका सम्मान नहीं करेगा।
नोट: सबरंग फिल्म अवार्ड्स 2019 का “रेड कार्पेट” का प्रसारण 22 सितंबर को शाम 6 बजे और “मेन अवार्ड्स शो”29 सितंबर शाम 7 बजे