22.09.2019 को तुलसी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था बदायूँ के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमोद मिश्रा की अध्यक्षता एवं देख रेख में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता हरिप्रताप सिंह राठौर (संस्थापक जन दृष्टि संस्था) रहे।
निर्णायक मंडल में  डॉ० राकेश कुमार जायसवाल (राजकीय महाविद्यालय), बी० आर० सिंह (आर० के० इंटर नेशनल स्कूल बिसौली), जगदीश सरन शर्मा (क्रिश्चियन हायर सेकेन्ड्री स्कूल) रहे। भाषण प्रतियोगिता में भगवान परशुराम विद्या मंदिर इ० कॉलेज बदायूँ , केदार नाथ इ० कॉलेज बदायूँ,पार्वती आर्य संस्कृत कन्या इ० कॉलेज, राजकीय कन्या इ० कॉलेज, शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इ० कॉलेज बदायूँ , दास डिग्री कॉलेज बदायूँ, राजकीय महाविद्यालय बदायूँ, गिंदो देवी महाविद्यालय बदायूँ, डी० पी० महाविद्यालय सहसवान के लगभग पचास छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया विषय – लोकतंत्र धारा – 370 पर बहुत ही शानदार विचार छात्र-छात्राओं ने व्यक्त किये। मुख्य अतिथि हरिप्रताप सिंह राठौर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा निरंतर प्रतियोगिताएँ होती रहनी चाहिए इससे छात्र-छात्रों का मानसिक विकास होता है और छात्र छात्राओं को स्वाध्याय करने की इच्छा भी जाग्रत होती जो कि आज के युवाओं को बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमोद मिश्रा, संरक्षिका सीमा चौहान, भूराज सिंह कवि, पूनम सिंह ने, डॉ० राकेश कुमार जायसवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन ओज कवि षट्वदन शंखधार ने किया। संस्था सचिव पवन शंखधार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत अच्छे विचार व्यक्त किए हैं। सभी छात्र-छात्राओं को शीघ्र तुलसी साहित्यिक संस्था द्वारा सम्मान समारोह दिया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को तथा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जैसा कि संस्था के अध्यक्ष अतुल कुमार श्रोत्रिय और उपाध्यक्ष आमोद मिश्रा ने तय किया था।
इस अवसर पर शैलेंद्र देव मिश्र, अचिन मासूम, उज्ज्वल वशिष्ठ, कलाम, कुसुम सक्सेना, रोहिताश सिंह, विवेक खुराना का विशेष सहयोग रहा। धन्यवाद…!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *