safar

पग-पग पर कांटे बिछे
चलना हमें पड़ेगा।
कठिन इस दौर में
हमको संभालना पड़ेगा।
दूर रहकर भी अपनो से
उनके करीब पहुँचना पड़ेगा।
और जीवन के लक्ष्य को
हमें हासिल करना पड़ेगा।।

जो चलते है कांटो पर
मंजिल उन्हें मिलती है।
और दुख के दिन बिताकर
सुख में प्रवेश करते है।
और अपनी सफलता को
मेहनत लगन का नाम देते है।
और जिंदगी की सच्चाई
खुद बया करते हैं।।

भले ही कांटो पर चलकर
छाले पावों में पड़ गए है।
और दर्द सहते हुए भी
आगे बढ़ते गये है।
और लक्ष्य की खातिर
सब कुछ सह गये है।
इसलिए हम जीवन की
ऊंचाइयों को छू पाए है।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *