करो प्रकाशित घर आँगन
दुनिया से तम दूर भगाओ
पहले सब को खुशियां बांटो
फिर अपने घर दीप जलाओ
अपने मन को निर्मल कर लो
यारा लोभ मोह सब दूर करो
बस करो मदद एक दूजे की
दिल से दिल का मिलन करो
जो सुलग रहे हैं दिल के अंदर
उन शोलों की तपन बुझाओ
पहले सब को खुशिया बांटो
फिर अपने घर दीप जलाओ
जिनके घर में है पड़ा अँधेरा
जाकर उनका भी ध्यान करो
क्या है मुसीबत उनकी यारों
उसका भी कुछ ख़याल करो
जो ग़म के सागर में डूब रहे
उनको भी जा के पार लगाओ
पहले सब को खुशियां बांटो
फिर अपने घर दीप जलाओ
किसी के मन में खेद रहे ना
तुम ऐसा कुछ उपचार करो
ये क्षणिक मात्र है जीवन यारा
न किसी से तुम प्रतिकार करो
जो बिखर चुके हैं हालातों से
उठा कर उनको गले लगाओ
पहले सब को खुशियाँ बाँटो
फिर अपने घर दीप जलाओ
माँ की गोदी में सर रख कर
तुम बूढी आँखों के दीप बनो
ले कर के आशीष पिता की
दुनिया के सबसे अमीर बनो
बस यही है सबसे बड़ी दिवाली
उनके चरणों में शीश झुकाओ
पहले सब को खुशियां बांटो
फिर अपने घर दीप जलाओ