हिन्दी दिवस समारोह
नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया में प्रति वर्ष की भांति हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बुद्धिजीविओं, साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों ने सहभागिता की।समारोह को मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार डॉ. अरुणेश नीरन, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह, सभाध्यक्ष आचार्य परमेश्वर जोशी, डॉ. प्रदीप राव, कवि धर्मदेव सिंह आतुर, पूर्व अध्यक्ष सुधाकर मणि त्रिपाठी, डॉ. जयनाथ मणि ने सम्बोधित करते हुए हिन्दी की विश्वव्यापी स्वीकार्यता को देखते हुए इसे देश के स्वाभिमान से जुड़ी समर्थ भाषा बताया और नि:संकोच अपने बोल -चाल, अध्ययन तथा वृत्ति व्यवसाय में प्रयोग करने पर जोर दिया। इस अवसर पर औरंगाबाद महाराष्ट्र की हिन्दी विद्वान डॉ. भारती गोरे को ‘नागरी रत्न’, गोरखपुर (उ.प्र.) के विद्वान डॉ. प्रदीप राव को ‘नागरी भूषण’ सम्मान तथा देवरिया के प्रसिद्ध कवि धर्मदेव सिंह आतुर को ‘नागरी श्री’ सम्मान सभा की ओर से माला, अन्गवस्त्र, उत्तरीय, स्मृति चिह्न, एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदानकर विभूषित किया गया। इस मौके पर सभा की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले डॉ. शकुन्तला दीक्षित, सत्य नारायण मिश्र, रविन्द्र नाथ तिवारी, वरुण पान्डे तथा अजय कुमार तिवारी को शपथ ग्रहण कराकर सभा की सदस्यता का प्रमाण पत्र देते हुए नागरी परिवार में शामिल किया गया। आर.बी.टी. विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने ‘हिन्दी बीमार है’ लघु नाटिका तथा अप्रतिम शुक्ला ने हिन्दी कविता प्रस्तुत किया जो श्रोताओं द्वारा सराही गई।सभा द्वारा प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं वाग्देवी के चित्रयुक्त स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया गयाआज सभा के द्वितीय शनिवारीय नागरी कविगोष्ठी के अवसर पर वरिष्ठ कवि गिरधर करुण, गोपालजी त्रिपाठी, छेदी प्रसाद गुप्त विवश, जगन्नाथ श्रीवास्तव, नित्यानंद आनन्द, दया शंकर कुशवाहा, बाबूराम सिंह, शिवाजी शाही, सौदागर सिंह, रघुपति त्रिपाठी, रामनगिना यादव, भीम प्रसाद प्रजापति, योगेन्द्र तिवारी योगी, नंदलाल मणि, उद्भव मिश्रने काव्यपाठ से माहौल को सरसता प्रदान किया।
सभा के कार्यसमिति के भृगनाथ प्रसाद बरनवाल, डॉ. दिवाकर प्रसाद तिवारी, अनिल कुमार त्रिपाठी, गोपाल कृष्ण रामू, हिमांशु सिंह, संजयराव, सतीश पति त्रिपाठी, ब्रजेश पान्डे डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, बृद्धि चन्द विश्वकर्मा , डॉ. मधूसूदन मणि, दिनेश त्रिपाठी, श्याम सुंदर भगत, डॉ. अजय मणि, प्रेम अग्रवाल ,कौशल मिश्र,आदि ने अपनी उपस्थिति से समारोह को जीवंत बनाया। इस कार्य क्रम में वरिष्ठ पत्रकार,पौहारी शरण राय और कैप्टेन विरेंद्र सिंह, पतहर के उप संपादक चक्रपानी ओझा, आद्या प्रसाशुक्ल,संजय कनोडिया, एम.पी. विशारद (डीडी न्यूज), गौरी शंकर जायसवाल विजय शंकर तिवारी,श्रवण कुमार दीक्षित,रविन्द्र कुमार दीक्षित, राम कृपालतिवारी, सतीश चंद्र भास्कर, प्रमोद पान्डे, जगदीश उपाध्याय, रण्विजय सिंह बघेल, अवधेशसिंह, कमला प्र, प्रजापति (प्राचार्य द्वय(बी आर डी पी जी), डा.धीरेन्द्र मणि, महेंद्र सिंह चंदेल शिवनारायण मिश्र, वंशराज पान्डे आदि सैकडों प्रबुद्धजन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पुस्तकालयाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने व्यवस्थागत सहयोग किया, कोषाध्यक्ष विनय कुमार बरनवाल ने संयोजक हरिहर प्र. बरनवाल जी के प्रतिनिधि का दायित्व निभाया। मंत्री इंद्र कुमार दीक्षित तथा संयुक्त मंत्री डॉ. भावना सिन्हा ने समारोह का संचालन किया।

(विभिन्न अखबारों की सुर्खियों में)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *