15 अगस्त के दिन देवरिया नगर में मोती लाल मार्ग स्थित न्यास के कार्यालय में बालिकाओं के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ होने जा रहा है। इस केन्द्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सामान्य वर्ग की विकलांग बालिकाओं के लिए भी निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। हमारे कार्यक्रम का उद्वेश्य है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और डिजिटल योजनाओं के बारे में जानें जिससे वह समाज में अपना विशेष स्थान प्राप्त कर सकें।
न्यास के अध्यक्ष कमल नयन चतुर्वेदी ने संस्था के आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा शिक्षा ही आधुनिक युग के समय में एक विशेष स्थान प्राप्त करने का माध्यम है। डिजिटल शिक्षा न होने से कई बार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त नही हो पाती है। पदाधिकारियों ने भी अपनी सहमति जताई जिसमें करन त्रिपाठी, श्वेताँक मणि, रजनीश गोरे, गौरांग चतुर्वेदी, श्वेता सिंह आदि उपस्थित रहे। सोमवार से शनिवार सायं काल 4 से 6 बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी। पंजीकरण 5 अगस्त से आरंभ होगा।