book release ceremony

सुरेश चंद्र कृत नाटक ‘ मन्दिर से अस्पताल ‘ पर हरिराम द्वारा संपादित पुस्तक ‘मन्दिर से अस्पताल : मूल्यांकन के विविध आयाम’ का लोकार्पण समारोह का आयोजन दिनांक 19 अगस्त 2023 को सिजुआर भवन , मंगला गौरी रोड, नारायण चूआ , चांद चौरा, गया , बिहार में भव्य तरीके से किया गया ।

book-release-ceremony-19Aug23

कार्यक्रम उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि महामहिम श्रीमान निखिल कुमार, पूर्व राज्यपाल नागालैंड और केरल के कर कमलों द्वारा हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान राजवर्धन शर्मा सेवानिवृत्त अपर पुलिस महानिदेशक , बिहार तथा विशिष्ट अतिथि माननीय डॉक. अरुण कुमार , पूर्व सांसद, जहानाबाद , बिहार, प्रोफेसर कुसुम कुमारी, पूर्व कुलपति मगध विश्वविद्यालय, बिहार, श्रीमान राय मदन किशोर,सेवानिवृत्त विशिष्ट सचिव बिहार सरकार, सम्मानित अतिथि प्रोफेसर सुरेश चंद्र , अधिष्ठाता,,भारतीय भाषा विद्यापीठ, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया, श्री सुरेंद्र सिंह ‘सुरेंद्र’,सभापति, गया हिंदी साहित्य सम्मेलन गया, श्रीमान राजेंद्र सिजुआर , शास्त्रीय गायक, गया , तथा पुस्तक के संपादक हरिराम भी मौजूद थे। मंच का संचालन नचिकेता वत्स, शोधार्थी, भारतीय भाषा विद्यापीठ, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया ने किया। मंचासीन अधिकारियों को सम्मानित किया गया । सभी मंचासीन अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कई जिलों से भारी संख्या में लोग सुनने के लिए पहुंचे।

book-release-ceremony-19Aug23

book-release-ceremony-19Aug23

book-release-ceremony-19Aug23-5

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *