geet ram nam ka

मंगल गाओ रे सब मिलके,
आज घर राम आये सबके।

जीवन की नय्या पार लगाने,
देखो राम विराजे है सबके।।

ना लालसा है प्रभु राम को,
वो चरणों मे जगह देते है सबको।
दयालु है वो इस कदर,
कि बिन सोचे सुख देते सबको।।
मंगल गाओ रे सब मिलके,
आज घर राम आये सबके।।

हम हीन प्रभु कृपा करना इतनी मेरी,
नासमझ हूँ माफ करना गलती मेरी।
कृपा सबपर बसाना तू इतनी,
हर तरफ हो जय जयकार तेरी।।
मंगल गाओ रे सब मिलके,
आज घर राम आये सबके।।

प्रभु अन्तर्यामी हो तुम तो,
क्या विप्पता बताऊँ तुमको।
गुजारिश है मेरी इतनी तुमसे,
चरणों में शरण दे दो मुझको!!
मंगल गाओ रे सब मिलके,
आज घर राम आये सबके।

इतनी सी बात मैं सबको बताता हूँ,
प्रभु श्री राम की कथा सुनाता हूं।
क्षण भर में पीड़ा हरने वाले,
राम नाम का गीत मैं सुनाता हूँ।।
मंगल गाओ रे सब मिलके,
आज घर राम आये सबके।

मंगल गाओ रे सब मिलके,
आज घर राम आये सबके।।
जीवन की नय्या पार लगाने,
देखो राम विराजे है सबके।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *