हे अधिनायक, सिद्धि विनायक
कब लोगे अवतार
हमारी आस तुम्हीं हो
अटल विश्वास तुम्हीं हो
स्वर्ग सरीखी इस धरती पर
नर्क ने डाला डेरा
पाप के हाथों पुण्य पराजित
चारों ओर अँधेरा
जग से अत्याचार मिटाओ
करो पाप संहार
हमारी आस तुम्हीं हो
अटल विश्वास तुम्हीं हो
दादुर सारे वक्ता हो गए
परधानी कउवों की
बद से बदतर हालत हो गई
हंसो और गउवों की
न्याय-नीति परचम लहराने
आ जाओ सरकार
हमारी आस तुम्हीं हो
अटल विश्वास तुम्हीं हो