जो लोग कल में,
आज को ढूंढते है।
और खुद कल में जीते है,
वो बड़े बदनसीब होते है।
क्योंकि कल जिंदगी में,
कभी आता ही नही।
इसलिए में कहता हूं,
की आज में जीकर देखो।
जिंदगी होती है क्या,
खुद समझ जाओगे।।
कल के नाम पर,
आज में जी न सको।
हमेशा कल की चिंता करो।
ऐसे जीवन में खुशियां कम,
और चिंताये ज्यादा होती है।
और ऐसे लोग न आज में,
और न कल में जी पाते है।
और खुद के चक्रव्यूह में
खुद ही फसते जाते है।।
जिंदगी में जो मिल रहा।
उसी में खुश रहो।
अरे कल को छोड़ो,
आज में खुश रहो।
जो ऐसा सोचोगे
तो स्वास्थ्य प्रसन्न रहोगे।
और लंबी आयु तक जिओगे।।