सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फ़िल्म पल पल दिल के पास का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर काफ़ी धमाकेदार है, जिसमें करण ने अपनी रोमांटिक साइड के साथ पापा सनी वाले तेवर भी दिखाये हैं। ट्रेलर को दादा धर्मेंद्र ने शेयर किया है, जिन्हें इस फ़िल्म का सबसे अधिक इंतज़ार है।