क्या बाबू भैया के बिना हेरा फेरी मूवी के बारे में कोई सोच सकता है? पूरी फिल्म को बाबू भैया ही बाहुबली बनकर अपने कंधे पर लेकर आगे चलते हैं। जिसमें उनकी दोनों मजबूत भुजाएँ राजू और श्याम हैं। मगर हाल की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब राजू ने बाबू भैया पर 25 करोड़ का केस दर्ज करा दिया है। सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है। मगर ये सच है। कहा जा रहा है कि हेरा फेरी 3 का प्रोडक्शन अब राजू यानी अक्षय कुमार देख रहे हैं। तीनों कलाकारों ने अपनी सहमति दी जिसके कारण पूरे 25 साल बाद फिर से इसे दर्शकों के सामने लाने का निर्णय लिया गया। मगर अब परेश रावल और फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन के बीच किसी विषय को लेकर अनबन हो गई जिससे परेश रावल ने इस फिल्म से अपना नाम वापस लेने का मन बना लिया है। जिससे फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है।
(साभार : लल्लनटॉप)
उधर सुनील शेट्टी ने कहा कि बाबू भैया के बिना फिल्म के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता। हालांकि परेश रावल के इस फिल्म को अचानक से छोड़ने पर वो हैरान बहुत हैं। सच क्या है? अब तो आगे पता चल पायेगा कि ये कहीं कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं। क्योंकि कुछ महीने पहले ही सुनने में आया था कि अक्षय कुमार इस फिल्म में नहीं होंगे। और अब परेश रावल ने अपने कदम पीछे कर लिए हैं इस फिल्म से। खैर जो भी हो एक आम दर्शक होने के नाते तो मैं इतना ही कहूँगा कि ये सारी बातें झूठी साबित हों। और आम दर्शकों को इस बेहतरीन मूवी का एक बार फिर से तीनों बेमिसाल तिकड़ी के साथ देखने का भरपूर मज़ा लें सकें। क्योंकि आजकल साफ-सुथरी अच्छी कॉमेडी की फिल्में बहुत हीं कम बनती हैं। इसलिए फैंस एक अच्छी कॉमेडी मूवी का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से कर रहें हैं जिसका वो पूरा लुत्फ उठा सकें।
जब तक मूवी नहीं आती तब तक आप फिल्म के पुराने दृश्यों का आनंद लें।
और यदि ये संभव नहीं हो पाया कि बाबू भैया का रोल परेश रावल कर पायें तो आप सब नीचे कमेंट में बतायें की बाबू भैया के रोल में आप किसे देखना पसंद करेंगे?