जहाँ से इसकी शुरुआत हुई उस शहर का नाम वुहान है,
आज महामारी बन चुका है ये और चपेट में सारा जहान है।
दफ्तर बन्द हो गए सभी और सड़के भी वीरान है,
घरों में दुबक चुके हैं लोग और गलियाँ भी सुनसान है।
कोई ना बच सका इससे चाहे वो गरीब या चाहे धनवान है,
इस वायरस की यहीं है खासियत इसको फैलाता इंसान है।
कहावतों में नही अब हकीकत में हर डॉक्टर ही भगवान है,
कुछ ही दिन मिले है सबको और बचाना पूरा हिंदुस्तान है।