पैठण :- प्रतिष्ठान महाविद्यालय, पैठण, जिला-औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के हिंदी-विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह (26 सितंबर, 2019) संपन्न हुआ। इस समय तबस्सुम पठान, ऋषिकेश बैरागी, रमा गायकवाड़ तथा अभिषेक सरडे आदि छात्रों द्वारा बनाए भित्तिका का विमोचन मान्यवरों के हाथों किया गया। समारोह के अध्यक्ष महाराष्ट्र हिंदी प्रचार सभा,औरंगाबाद के संयुक्त मंञी तथा हिंदी प्रचार सभा, हैदराबाद के सदस्य प्रोफेसर भाऊसाहेब सोनटक्के थे। समारोह के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. प्रकाश तुरूकमाने थे। मंच पर प्रमुख उपस्थिति में प्रो. कांतराव भोसले(उप-प्राचार्य), प्रो. विजयकुमार वैराटे तथा प्रो.पंडित चव्हाण थे।
(चित्र : समारोह की भूमिका रखते समय डॉ. मजीद शेख)
डॉ. मजीद शेख ने समारोह की भूमिका रखकर राजभाषा हिंदी की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. प्रकाश तुरूकमाने जी ने कहा, ‘भारतवर्ष के सर्व-व्यापक विकास के लिए राजभाषा हिंदी राष्ट्रभाषा बननी चाहिए। और सभी छात्रों ने हिंदी भाषा का स्वीकार करना चाहिए।’ महाविद्यालय की छाञाएं फरीदा शेख तथा श्वेता जामदार ने हिंदी भाषा की गतिविधियों पर मंतव्य रखकर सभी को आकर्षित किया। समारोह के अध्यक्ष प्रोफेसर भाऊसाहेब सोनटक्के जी ने कहा, ‘वैश्वीकरण के परिप्रेक्ष्य में हिंदी भाषा को ज्ञान भाषा बनना आवश्यक है तथा हिंदी भाषा के स्वीकार से छात्रों में मानवीय मूल्यों का संवर्धन होगा।’
(चित्र : तबस्सुम पठान, ऋषिकेश बैरागी, रमा गायकवाड़ तथा अभिषेक सरडे आदि छात्रों द्वारा
बनाए भित्तिका का विमोचन मान्यवरों के हाथों करते समय)
समारोह का सुचारु ढंग से सञ-संचालन प्रो. अर्जुन मोरे ने किया तो कृतज्ञता-ज्ञापन प्रा.किरण अवसरमोल ने किया। इस समारोह में प्रो. सुशीला सोलापुरे, प्रो.ज्ञानेश्वर देशमुख, डॉ. सुभाष राठोड, डॉ. उमाकांत राठोड, डॉ. ममताराम करे, डॉ. मधुकर बैकरे, डॉ. दीपक भुसारे, प्रा. अजय पाटील, प्रो.किरण गायकवाड़ तथा डॉ. हंसराज जाधव आदि तथा बड़ी संख्या में छाञ उपस्थित थे। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
जय हिंद जय हिंदी!