मित्रता एक बहुमूल्य रत्न है क्योंकि अन्य सारे रिश्ते-नाते तय करने में हमारा कोई योगदान नहीं होता, माँ, पिता, भाई, बहन आदि रिश्ते जन्म से ही दाय में मिलते हैं। यहां तक कि पति पत्नी का रिश्ता भी तय करने में दूसरों की अहम भूमिका रहती है लेकिन मित्र का रिश्ता ऐसा होता है, जिसे सिर्फ और सिर्फ हम तय करते हैं और वे लोग सौभाग्यशाली होते हैं, जिन्हें सच्चा मित्र मिल जाता है। हिंदी की फिल्मी दुनिया में भी सच्चे मित्रों की कई कहानियाँ हैं। कई गीतकारों संगीतकारों की जोड़ियाँ बेहतरीन दोस्ती की मिसाल रही हैं तो राज कपूर मुकेश जैसी कई जोड़ियाँ दोस्ती की मिसाल बनी हैं। प्रस्तुत हैं हिंदी फिल्म जगत के ऐसे अमर गाने जिन्होंने दोस्ती को अपने तरीके से व्याख्यायित किया है-

1. तेरे जैसा यार कहां (याराना)

2. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे (शोले)

3. इमली का बूटा (सौदागर)

4. ये लड़का है दीवाना (कुछ कुछ होता है)

5. सात अजूबे इस दुनिया में (धरमवीर)

6. सुनो आयशा (आयशा)

7. ए बी सी डी   (यारियां)

8. बने चाहें दुश्मन जमाना हमारा (दोस्ताना)

9. जाने क्यों दिल जानता है (नई दोस्ताना)

10. जानें नहीं देंगे तुझे (थ्री इडियट्स)

11. चढ़ी मुझे यारी ऐसी जैसे दारू देसी (कॉकटेल)

12. दिल चाहता है (दिल चाहता है)

13. हर एक फ्रेंड कमीना होता है (चश्मेबद्दूर)

14. बहती हवा सा था वो (थ्री इडियट्स)

15. तुम लड़की हो (मैंने प्यार किया)

16. यारी यारी (पुरानी जींस)

17. अरे यारो मेरे प्यारो (जो जीता वही सिकंदर)

18. तेरा यार हूँ मैं (सोनू के टीटू की स्वीटी)

19. तुम्ही हो बन्धु (कॉकटेल)

20. तू ही तो मेरी दोस्त है (युवराज)

21. दिल धड़कने दो (ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा)

22. मीठी बोलियां (काई पो चे)

23. चप्पा चप्पा (माचिस)

24. चाहूँगा मैं तुझे साँझ सवेरे (दोस्ती)

25. तेरी दोस्ती मेरा प्यार (दोस्ती)

26. ज़िंदगी का नाम दोस्ती (खुदगर्ज)

27. ये दोस्ती तेरे दम से है (दोस्ती  फ्रेंड्स फॉरएवर)

28. नादान की दोस्ती जी की जलन (सपनों का सौदागर)

29. फूलों से दोस्ती है काँटों से यारी ( दुनिया झुकती है)

30. कह दो कि तुम मुझसे दोस्ती करोगे( मुझसे दोस्ती करोगे)

31. दोस्तों से दोस्ती दुश्मनों से दुश्मनी (एलान ए जंग)

32. दोस्ती करते नहीं दोस्ती हो जाती है (आरज़ू)

33. मेरे दुश्मन तू मेरी दोस्ती को तरसे (आए दिन बहार के)

34. तेरी मेरी यारी ये दोस्ती हमारी (दाता)

35. तेरी मेरी दोस्ती तेरा मेरा प्यार (दो हजार एक)

36. साथी हाथ बढ़ाना (नया दौर)

37. तेरी दोस्ती से मिला है मुझे एक तोहफा प्यार का (प्यार का साया)

38. दोस्तों मेरे दोस्तों प्यार के गीत मैं गाता हूँ (शेषनाग)

39. आपकी दोस्ती कबूल मुझे (तड़ीपार)

40. आप ही से दोस्ती आप ही से प्यार (गुनाहों का देवता)

41. है ये दोस्ती यारों ज़िंदगी ( मैंने दिल तुझको दिया)

42. न होती दोस्ती तुमसे न दुनिया को जलन होती (आवारा बाप)

43. तेरी मेरी दोस्ती का आसमान (रेडियो)

44. यारो दोस्ती बड़ी ही हसीन है (रॉकफोर्ड)

45. कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी (परिंदा)

46. बुरा न मानो यार दोस्ती यारी में (आदमी सड़क का)

47. दोस्ती कर लो (बाहों में मेरी आ जा)

48. यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी (ज़ंजीर)

49. दोस्त दोस्त न रहा (संगम)

50. हुई आंख नम और ये दिल मुस्कराया तो साथी कोई भूला याद आया (साथी)

51. साथियां नहीं जाना कि जी न लगे (आया सावन झूम के)

About Author

3 thoughts on “फ्रेंडशिप डे पर विशेष : दोस्त हमारे जान से प्यारे”

  1. सुंदर । मित्रता दिवस पर हार्दिक अभिनंदन अभिवादन स्वीकार करें!!
    चंद्रकांत तिवारी

  2. बहुत बढ़िया संकलन सर।
    रोचक

  3. बॉलीवुड और दोस्ती का पुराना नाता रहा है। इस विषय के इर्द गिर्द उन्होंने काफी फिल्में बनाई हैं। गीत तो हैं ही। अच्छी सूची दी आपने। आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *