Actor Manoj Kumar

मित्रों, हिंदी सिनेमा में देशभक्त अभिनेता के रूप में ख्याति अर्जित करने वाले कलाकार एवं भारत कुमार नाम से प्रसिद्ध मनोज कुमार जी का जन्म 24 जुलाई 1973 को हुआ था. उनका असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है. मनोज कुमार एक ऐसी शख्सियत थे जो फिल्मों में रोमांस करने की बजाय देशभक्ति फिल्में करना ज्यादा पसंद करते थे और इसी कारण से कई फिल्मों में भारत नाम भी रखा था, जिस कारण ही ये “भारत कुमार” के नाम से लोकप्रिय हो गए.

प्रमुख फिल्में-
देशवासी
कलयुग और रामायण
क्रांति
शिरडी के साईं बाबा
रोटी कपड़ा और मकान
शोर
मेरा नाम जोकर
पूरब और पश्चिम
नीलकमल
उपकार
पत्थर के सनम
दो बदन
हिमालय की गोद में
शहीद
गुमनाम
वो कौन थी
अपने हुए पराये
हरियाली और रास्ता

जिसमें से उपकार फ़िल्म खूब सराही गई और उसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ कथा और सर्वश्रेष्ठ संवाद श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. फिल्म को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ संवाद का बीएफजेए अवार्ड भी दिया गया था. वर्ष 1972 में फिल्म बेईमान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और वर्ष 1975 में रोटी कपड़ा और मकान के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था. बाद में वर्ष 1992 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया.

देश के प्रति प्रेम और राष्ट्रीयता की भावना को बढाने वाले ऐसे महान कलाकार के जैसा अन्य दूसरे अभिनेता एवं फ़िल्मकारों की आज हमें बहुत कमी सी महसूस होती है जिसने विशुद्ध देशभक्ति की भावना से अधिकान्श फिल्में बनाकर हिंदी सिनेमा में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई और जिनके फ़िल्म के गानों-
जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने…
मेरे देश की धरती…
मेरा रंग दे बसंती चोला…
आदि से आज भी 15 अगस्त और 26 जनवरी की शान बढती है…

#manojKumar

About Author

2 thoughts on “जन्मदिन पर विशेष : हिंदी सिनेमा में देशभक्त अभिनेता मनोज कुमार”

    1. शुक्रिया अजय जी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *