प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक ‘दीपक दुआ’ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक’ के लिए चुने जाना हिंदी फिल्म पत्रकारिता और हिंदी फिल्म समीक्षक की दृष्टि में बेहद सम्मानजनक है। दीपक दुआ 1993 से दिल्ली स्थित फिल्म क्रिटिक व ट्रैवल राइटर हैं। अपने पोर्टल ‘सिनेयात्रा डॉट कॉम’ के साथ-साथ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, वेब-पोर्टल, टी.वी. चैनलों, रेडियो आदि के लिए सिनेमा (व पर्यटन) से जुड़ा लेखन करते हैं। ‘फिल्म पत्रकारिता’ पर उनका लिखा अध्याय उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाता है। उनकी लिखी फिल्म ‘दंगल’ की समीक्षा कई विद्यालयों में कक्षा-8 और फिल्म ‘पूर्णा’ की समीक्षा कक्षा-7 में अध्याय के तौर पर पढ़ाई जाती हैं। दीपक देश के बहुत सारे फिल्म फेस्टिवल्स से भी जुड़े हुए हैं। वह देश के चुनिंदा फिल्म समीक्षकों की संस्था ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य भी हैं। ‘साहित्य सिनेमा सेतु’ का परिवार दीपक दुआ जी को अग्रिम शुभकामनाओं के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।