नमस्कार मित्रों,
अत्यंत विनम्रता के साथ यह सूचित करना चाहता हूँ कि आर्यावर्त साहित्य-संस्कृति संस्थान, नई दिल्ली के द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं भव्य सम्मान समारोह का आयोजन आज 3 नवंबर, 2019 को साहित्य अकादमी के सभागार, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ जिसमें गुजरात के पूर्व गवर्नर डॉ. ओमप्रकाश कोहली एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख डॉ. अनिरुद्ध देशपांडे के कर कमलों से मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ। अवसर था पत्रकारिता के प्रसिद्ध हस्ताक्षर प्रो. अरुण कुमार भगत (डीन एवं विभागाध्यक्ष, मीडिया अध्ययन-विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी) की आपातकाल पर तीन पुस्तकों का लोकार्पण एवं देश के 11 प्रतिष्ठित साहित्यकारों का सम्मान समारोह का। इस अवसर पर लोकार्पणकर्ता के रूप में माननीय प्रो. अनिरुद्ध देशपांडे (अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) बतौर मुख्य अतिथि, महामहिम प्रो. ओमप्रकाश कोहली (पूर्व राज्यपाल, गुजरात) विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री विनय सहस्रबुद्धे (सांसद एवं अध्यक्ष, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्) उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. संजीव कुमार शर्मा (माननीय कुलपति, म.गां. कें.वि., मोतिहारी) तथा डॉ. देवेंद्र दीपक (पूर्व निदेशक, म.प्र. साहित्य अकादमी,भोपाल) के सन्निधान में यह लोकार्पण और सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिन 11 साहित्यिक विभूतियों को सम्मानित किया गया उनमें सर्वश्री डॉ. राम शरण गौड़, डॉ. वेद व्यथित, डॉ. मालती, डॉ. विनोद बब्बर, श्री हर्षवर्धन, डॉ. सारिका कालरा, डॉ. अशोक कुमार ज्योति, श्री संजीव सिन्हा, श्री गुंजन अग्रवाल, डॉ. लहरी राम मीणा भी शामिल थे। आर्यव्रत साहित्य सांस्कृति संस्थान के सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों का मैं आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा और यह सम्मान दिया। विशेष रूप से मैं डॉ.अरुण भगत को भी बधाई देता हूँ जिन्होंने आपातकाल पर अभूतपूर्व कार्य किया है और इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। आपको पुनः बधाई
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सह-संयोजक प्रियंका कुमारी और भूपेंद्र कुमार का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूँ जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अत्यंत श्रम से कार्य किया है। भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का संचालन सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. अशोक कुमार ज्योति ने किया। इस अवसर पर दिल्ली एवं भारतवर्ष के अनेक गणमान्य पत्रकार और साहित्यकार सभागार में उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *