इस बार ईदुल अजहा पर कश्मीर की शांति देखकर मन प्रसन्न है। संभवतः यह पिछले बीस वर्षों की यह पहली ईद होगी, जिसमें सर्वत्र शांति है और देशद्रोही ताक़तों के हौसले पस्त हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि कश्मीर पर आधारित अथवा कश्मीर से जुड़े फिल्मी गीतों की तालिका के माध्यम से कश्मीर ही नहीं वरन समस्त देशवासियों को इसकी बधाई दी जानी चाहिए। तो पेश हैं हिन्दी सिनेमा के वे गीत जिनमें कश्मीर का ज़िक्र हुआ है-
1. कश्मीर मैं तू कन्याकुमारी (चेन्नई एक्सप्रेस)
2. ये वादी ए कश्मीर (आबरू)
3. काशमीर की कली हूँ मैं (जंगली)
4. कश्मीर है भारत का कश्मीर न देंगे (जौहर इन कश्मीर)
5. ये तो कश्मीर है (शीन)
6. मैं लड़की कश्मीर की (शीन)
7. जन्नत है कश्मीर (पम्पोश)
8. कली कली हूँ मैं कश्मीर की कली (कूल नहीं हॉट हैं हम)
9. कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है (बेमिसाल)
10. बूमरो बूमरो (मिशन कश्मीर)
11. रिन्द पॉश माल (मिशन कश्मीर)
12. हम चलें दूर (एक थी लडक़ी)
13. ये चाँद सा रोशन चेहरा (कश्मीर की कली)
14. मेरे यार शब्बा ख़ैर (जंगली)
15. तुमसे अच्छा कौन है (जानवर)
16. लाखों हैं निगाह में (फिर वही दिल लाया हूँ)
17. हमको तुम्हारे इश्क ने क्या क्या (एक मुसाफिर एक हसीना)
18. मुझे देखकर आपका मुस्कुराना ( एक मुसाफिर एक हसीना)
19. पुकारता चला हूँ मैं (मेरे सनम)
20. ऐ नर्गिस ए मस्ताना (आरज़ू)
21. परदेसियों से न अँखियाँ मिलाना (जब जब फूल खिले)
22. फिर भी है दिल बेक़रार (कल्पना)
23. हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए (वक़्त) 
24. दीवाना हुआ बादल (कश्मीर की कली)
25. मेरी जां बल्ले बल्ले (कश्मीर की कली) 
26. चुपके से सुन (मिशन कश्मीर)
27. ये हसीं वादियाँ ये खुला आसमां (रोजा)
28. पश्मीना (फितूर)
29. हमीनस्तु (फितूर)
30. चाँद सिफारिश (फना)
31. बिस्मिल (हैदर)
32. हाँ फ़क़ीरों (तहान)
33. एक था गुल और एक थी बुलबुल (जब जब फूल खिले)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *