मुझे मेरे कुछ मित्रों ने फोन करके सूचित किया है कि उन्हें ऐसे ई-मेल मिले हैं, जिनमें मेरी ओर से किसी कंपनी के कार्ड खरीदने या आर्थिक सहायता करने का आग्रह किया गया है। मैं स्पष्ट कर दूँ  कि इस प्रकार के ई-मेल से मेरा कोई संबंध नहीं है। यह किसी अपराधी-समूह का काम है, जो किसी प्रकार से मेरी ई-मेल आईडी हाईजैक करके भिन्न-भिन्न लोगों को ठगन की कोशिश कर रहा है।
मेरा निवेदन है कि मेरे नाम से मेरी (या किसी और की भी) ई-मेल आईडी से कोरोना या किसी और बहाने किसी प्रकार की खरीद/आर्थिक सहायता वाले संदेश पर विश्वास न करें।

आशंका है, यह अपराधी-समूह आपके नाम पर भी ठगी की कोशिश कर रहा हो। आप भी सावधान रहें।
सादर…!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *