मेरी माँ तेरा साया, सदा मैंने पाया
तूने मुझको दिखाया जहाँ
मेरी ऊँगली पकड़ चलना तूने सिखाया
तुझ सी ममता मिलेगी कहाँ?
तेरी साँसो से ही फूल नन्हा खिला
तुझसे जीवन मिला मुझको माँ
पहला भगवान तू, कृष्ण तू राम तू
हर जन्म तू बने मेरी माँ
जब भी ठोकर लगी और दुःखा दिल मेरा
तुझको नज़दीक पाया है माँ
तूने पाला मुझे है संभाला मुझे
मेरा संसार है तुझसे माँ
दुनिया की भीड़ में खो न जाऊँ कहीं
तू छुपा ले न आँचल में माँ
कोई ग़म न मिले, तेरा दामन मिले
ले चलो माँ मुझे तुम वहाँ…