friendscs

जरा सी दोस्ती कर लो..,
जरा सा साथ निभाये।
थोड़ा तो साथ दे मेरा …,
फिर चाहे अजनबी बन जा।
मिलें किसी मोड़ पर यदि,
तो उस वक्त पहचान लेना।
और दोस्ती को उस वक्त,
दिल से निभा देना।।

वो वक़्त वो लम्हें,
कुछ अजीब होंगे।
दुनिया में हम शायद,
खुश नसीब होंगे।
जो दूर से भी आपको,
दिलसे याद करते है।
क्या होता जब आप,
हमारे करीब होते..।।

कुछ बातें हमारी सुना करो,
कुछ बातें हमसे किया करो..।
दिलकी बात बता डालो,
मत होंठों को सीकर रखो।
जो बात लंबो तक ना आये,
उन्हें आँखों से कह दो तुम।
फिर भी कहना मुश्किल हो,
तो चहरे से पढ़ लिया करो।।

जब तन्हा तन्हा मेहसूस करो।
तब मुझे आवाज दे देना।
मैं तुम्हारी तन्हाई दूरकर दूंगा।
हाँ बस दिलसे याद करना।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *